1100 करोड़ रु तक में बन सकता है भगवान राम का भव्य मंदिर, ट्रस्ट ने जारी किया 70 एकड़ का मानचित्र

Akanksha
Published on:

अयोध्या : अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. एक के बाद एक लगातार राम मंदिर निर्माण से जुडी जानकारी सामने आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक़, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा रामजन्मभूमि के 70 एकड़ का मानचित्र सार्वजनिक कर दिया गया है. बता दें कि, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट पर 36 पेज का संपूर्ण निर्माण व विकास प्रारूप सभी के लिए जारी कर दिया गया है. साथ ही भगवान राम के भव्य मंदिर पर खर्च होने वाली राशि की जानकारी भी सामने आ गई है. एक अनुमान की माने तो श्री राम मंदिर पर 1100 करोड़ रु खर्च हो सकते हैं.

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंप राय ने मानचित्र में मुख्य मंदिर सहित मंदिर परिसर में होने वाले अन्य प्रकल्पों के निर्माण के बाजरे में भी लोगों को विस्तार से अवगत कराया है. उन्होंने फेसबुक पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए श्री राममंदिर निर्माण को महा अनुष्ठान करार दिया है. चम्पत राय द्वारा 36 पेज के प्रारूप में श्रीराम के विभिन्न स्वरूपों का भी वर्णन किया गया है. साथ ही भूमि पूजन समारोह आदि की तस्वीरें भी साझा की गई है.

पांच शिखर व 12 द्वार…

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का मुख्य निर्माण 2.7 एकड़ भूमि पर हो रहा है. वहीं कुल निर्मित क्षेत्र 57400 वर्गफीट होगा. प्रारूप के मुताबिक़, मंदिर में कुल पांच शिखर जबकि 12 द्वार होंगे. ख़ास बात यह है कि, मंदिर निर्माण में लोहे का एक फ़ीसदी भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.