आचार्य वीररत्नसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म.सा.आदिठाणा 22 का स्वर्णिम चातुर्मास वर्ष दिलीप शाह एवं प्रमोद जैन ने जानकारी दी कि, साध्वीजी क्षायिक रेखा जी म.सा. के 46 उपवास पूर्ण होने पर आज महिलाओं की चौबीसी (धार्मिक गीत) का कार्यक्रम तिलकेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में आयोजित की गई। इसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धार्मिक पारमार्थिक सार्वजनिक न्यास एवं श्री संघ ट्रस्ट इंदौर
Deepak Meena
Published on: