इन्दौर : श्री बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन ने शनिवार को गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर से श्रीराम-जानकी की भव्य शोभायात्रा निकाली। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में माहेश्वरीजन शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान श्रीराम-जानकी का रथ भी महिलाओं ने खींचा। यात्रा के दौरान महिला मंडलों ने मंगल गीतों की प्रस्तुतियां दी।
श्री बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष माधुरी सोमानी एवं सचिव रेखा काकानी ने बताया कि राम-जानकी विवाह महोत्सव के मुख्य यजमान प्रकाश-शारदा अजमेरा एवं दीपउत्सव यजमान रमेश शंकुनतला चितलांग्या परिवार थे। दोपहर 3 बजे गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर से लाव-लश्कर के साथ राम-जानकी की भव्य बारात निकाली गई।
यात्रा के दौरान महिलाएं बैंड-बाजों की स्वरलहरियों पर नाचते-झूमते चल रही थी तो वहीं दुसरी ओर रथ पर राम-जानकी व हनुमान की वेशभूषा में शामिल माहेश्वरीजन यात्रा में आकर्षक का केंद्र रहे। शिव बारात में माहेश्वरी समाज की विभिन्न संस्थाओं, संगठन व ग्रुपों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शिव मंदिर से प्रारंभ बारात विभिन्न मार्गों से होते हुए मुकुट मांगलिक भवन पहुंची जहां जहां इस यात्रा का समापन हुआ।
समापन के पश्चात पं. पुष्पानंद तिवारी के सान्निध्य में राम-जानकी विवाह की सभी रस्में पुरी की गई। इस अवसर पर समूचा पांडाल राम-जानकी के जयकारे लगाते हुए नजर आया। इस अवसर पर समाज बंधुओं ने छप्पन भोग अर्पित कर दीप उत्सव भी मनाया। कार्यक्रम मेंं पं. पुष्पानंद तिवारी ने सभी भक्तों को अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान हर घर पर दीप रोशन करने का आग्रह किया। दो दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रचार प्रमुख गोपालदास राठी, लीना राठी, ज्योति भराणी, ममता अगाल, आशा अजमेरा, मंजू लाहोटी, तृप्ति सोमानी, कमल पलोड़, आयुष मालानी, सागरमल खटोड़ सीमा गगरानी सहित हजारों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।