श्री माहेश्वरी ट्रस्ट द्वारा संचालित “श्री बी.डी. तोषनीवाल माहेश्वरी बाल मंदिर” 51, छत्रीबाग, इंदौर में 26वां वार्षिकोत्सव में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस वार्षिकोत्सव में प्रशिद्ध उद्योगपति श्री घनश्यामजी बाहेती ने मुख्य अतिथि का पद सुशोभित किया। अतिथि ने अपने सम्भोधन में छात्रों एवं विद्यालय की प्रगति की प्रंशसा की एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक पुरुष्कार दिए गए एवं बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरुष्कार तनिष्का सोनी को प्रदान किया गया है। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुए। जिसका शीर्षक था वास्तविक जीवन के नायक बच्चों के लिए ये नायक माता-पिता, शिक्षक, मित्र, किसान, जवान, वैज्ञानिक किसी भी रूप में हो सकती है। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति बदलते भारत की तस्वीर, आत्मनिर्भर भारत रही।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्ट अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पसारी, ट्रस्ट सचिव श्री भरतजी सारडा, विद्यालय अध्यक्ष श्री अनिरुद्धजी केला, उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाशजी धुत समेत कई दिग्गज हस्तियां रही मौजूद। आभार संश्ता सचिव श्रीमती शोभाजी माहेश्वरी ने व्यक्त किया।