Shreyas Talpade की शूटिंग पर वापसी, अपकमिंग मूवी का एक्सपीरियंस शेयर कर बोले- ‘मैं लगातार अपना हार्ट रेट चेक कर रहा था’

Suruchi
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता श्रेयस तलपड़े को पिछले साल दिसंबर में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से उन्होंने अपनी शूटिंग पर जाना बंद कर दिया था। इसके बाद उनका अस्पताल में लंबा इलाज चला था। आपको बता दें अभी कुछ दिनों पहले एक्टर ठीक होकर अपनी शूटिंग पर वापस लौट आए हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। एक्टर ने बताया है कि जिस फिल्म के सेट पर उनको हार्ट अटैक आया था वो वहीं दोबारा लौटकर काम शुरू किया है। साथ ही उनको काम करने पर कैसा लग रहा है

एक इंटरव्यू में एक्टर से सवाल पूछा गया कि क्या फिल्म के सेट पर वापस जाना कितना डरावना था? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैंने ढाई महीने के बाद फिर से काम शुरू किया है। फिलहाल डॉक्टर्स ने मुझे आराम से काम करने की सलाह दी है। उन्होंने मुझे अभी सामान्य शूटिंग करने के लिए कहा गया है। मुझे धमाके और एक्शन वाले सीन करने से मना किया गया है। मैं ये सब कुछ समय बाद ही कर पाऊंगा। इसमें अभी शायद कुछ 4 से 6 महीने का समय और लगेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

सेट पर चेक कर रहे थे हार्ट रेट

एक्टर को हार्ट अटैक आने के बाद फिल्म सेट पर अपने पहले दिन को लेकर उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होने कहा, ‘पहले दिन सेट पर वापस आकर मैं बहुत खुश था। इसके साथ ही थोड़ा नर्वस भी था। मेरे अंदर एक अजीब सी घबराहट थी कि क्या सबकुछ ठीक है? क्या मैं ठीक हो जाऊंगा? मैं बार-बार घड़ी पर हार्ट रेट चेक कर रहा था। सबकुछ ठीक लगने के बाद ही शूटिंग करता था। इसके अलावा मैं इसे पूरा टाइम दे रहा हूं और मैं कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा हूं और मैं अपने शरीर को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय देना चाहता हूं। ’