श्रेया घोषाल ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक, फैंस को बताया नाम

Ayushi
Published on:

सिंगर श्रेया घोषाल इन दिनों काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है। उन्होंने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। इन दिनों श्रेया अपना मदर हुड इंजॉय कर रही है। आपको बता दे, काफी दिनों तक फैंस को इंतजार करवाने के बाद हाल ही में श्रेया ने अपने बेटे की पहली झलक फैंस को दिखाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है।

उन्होंने तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर लिखा है कि देवयान मुखोपाध्याय। वो 22 मई को आया और उसने हमारे जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया। जब वो पैदा हुआ था तब उसकी पहली झलक ने हमारे दिल को प्यार से भर दिया था। इसे केवल एक मां और पिता ही अपने बच्चे के लिए महसूस कर सकते हैं।

आपको बता दे, श्रेया ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके पति शिलादित्य भी नजर आ रहे हैं। दोनों ने बच्चे को हाथों से पकड़ा हुआ है। कपल अपने बच्चों को बेहद प्यार से देख रहा है। ये कैंडिड फोटो बेहद खूबसूरत है। हालांकि फोटो में देवयान का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

श्रेया की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के कमेंट आ रहे हैं। गौरतलब है कि श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा कि बेबी #Shreyaditya अपने रास्ते में है। मैं और शिलादित्य इस खबर को आपके साथ शेयर करते हुए बेहद रोमांचित हैं।