बेहतर एजुकेशन के साथ-साथ बेहतर प्लेसमेंट के लिए श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय बना स्टूडेंट की पहली पसंद

Share on:

इंदौर. वर्तमान समय में एजुकेशन को लोगों ने बिजनेस का रूप दे दिया है। इसके चलते निम्न वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए बेहतर शिक्षा पाना दिन ब दिन मुश्किल होता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में रियायत दरों पर बेहतर एजुकेशन देने के मकसद से 16 साल पहले श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय की स्थापना नरेंद्र कुमार धाकड़ ने अपने परिवार के साथ 2007 में की थी। तब से लेकर आज तक कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किए हैं वही कॉलेज स्टूडेंट्स ने यहां से शिक्षा प्राप्त कर देश दुनिया के कई बड़ी कंपनियों में कार्यरत है। शहर के बीचो बीच न्यू पलासिया क्षेत्र में स्थित इस कॉलेज के स्टूडेंट्स ने देश दुनिया में शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में नाम रोशन किया है। यहां पर कम फीस में स्टूडेंट को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है।

सवाल. कॉलेज में स्पोर्ट्स फैसिलिटी के लिए किस प्रकार की सुविधाएं होती है

जवाब. बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी बहुत ज्यादा जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में स्पोर्ट्स पर भी काफी ध्यान दिया जाता है इसके लिए कॉलेज परिसर में ग्राउंड और अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए सुविधा उपलब्ध है। कॉलेज के कई स्टूडेंट ने देश दुनिया में स्पोर्ट्स के कई क्षेत्र में पार्टिसिपेट कर शहर को गौरांवित भी किया है। कॉलेज में समय-समय पर कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी और खेल का आयोजन करवाया जाता है इसमें स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करते है।

सवाल. क्या स्टूडेंट्स को पढ़ाई के बाद कॉलेज प्लेसमेंट दिया जाता है, कौन सी कंपनियां इसमें हिस्सा लेती है

जवाब. कॉलेज में देश के विभिन्न कोनो से स्टूडेंट एडमिशन लेकर अपनी शिक्षा प्राप्त करने यहां आते हैं। यहां शिक्षा पाने ने पश्चात स्टूडेंट्स बेहतर कंपनी में प्लेसमेंट प्राप्त करते हैं। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की बात की जाए तो यहां पर देश दुनिया की नामचीन कंपनियां हिस्सा लेकर स्टूडेंट को टॉप पैकेज पर जॉब ऑफर करते हैं। जिसमें 10 लाख से ऊपर पीजी के स्टूडेंट्स वही 6 लाख से ऊपर यूजी कोर्सेज के स्टूडेंट को प्लेसमेंट दिया जाता है। इन कंपनियों में मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और अन्य बड़ी कंपनियां हिस्सा लेकर स्टूडेंट को जॉब ऑफर करती है।

सवाल. क्या कॉलेज में सेमिनार का आयोजन करवाया जाता है

जवाब. स्टूडेंट्स के संपूर्ण विकास के लिए एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ उन्हें सामाजिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है साथ ही उन्हें देश दुनिया की चीजों से भी अवगत करवाने के लिए सेमिनार और अन्य आयोजन करवाए जाते हैं। जिसमें कई प्रतिष्ठित लोग शामिल होकर स्टूडेंट्स को नई चीजों के बारे में अवगत कराते हैं। स्टूडेंट्स द्वारा कॉलेज में आयोजित फंक्शन में सांस्कृतिक और अन्य प्रकार के आयोजन में हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुतियां देते हैं।

सवाल. कॉलेज में किन किन कोर्स में शिक्षा दी जाती है।

जवाब. कॉलेज में लगभग सारे कोर्स में शिक्षा दी जाती है ताकि स्टूडेंट को अन्य कोर्स इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़े साथ ही कॉलेज में रियायत दरों पर इन विभिन्न कोर्स में शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें बीए, बीकॉम बीएससी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी, बीबीए, बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, , बीकॉम एलएलबी, एमबीए, पीजीडीएसीए, बीएसडब्ल्यू, बीए जर्नलिज्म, एमएसडब्ल्यू, और अन्य कोर्स में शिक्षा प्रदान की जाती है।

सवाल.कॉलेज में स्टूडेंट्स को क्या फैसिलिटी प्रोवाइड करवाई जाती है, बेहतर एजुकेशन के लिए किस प्रकार के टीचर को अप्वाइंट किया जाता है

जवाब. कॉलेज में स्टूडेंट्स को एडमिशन के पश्चात विभिन्न प्रकार की फैसिलिटी भी प्रोवाइड करवाई जाती है जिसमें लाइब्रेरी, वाईफाई फैसिलिटी, बस फैसिलिटी और अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। इसी के साथ स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट स्टडी पर ध्यान दिया जाता है। बेहतर शिक्षा अच्छे मार्गदर्शन से आती है, इसी के ध्यान में रखते हुए कॉलेज में ऐसी फैकल्टी को अप्वॉइंट किया गया है जिन्हें इस फील्ड में टीचिंग का एक लंबे समय का एक्सपीरियंस है उन्होंने देश दुनिया के प्रतिष्ठित कॉलेज में शिक्षा प्रदान की है।