1 अक्टूबर को इंदौर में श्रमदान और स्वच्छता का चलेगा अभियान

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे नागरिकों के नेतृत्व में स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान का अभियान चलाया जायेगा। जिले में सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की गई है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता का अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इसी तरह के कार्य जिले की सभी ग्राम पंचायतों और अन्य क्षेत्रों में भी किया जाये।

यह निर्देश कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टर कार्यालय में संपन्न बैठक में दिये गये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं से जुड़ी इस योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं बरती जाये।समयसीमा में समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित हो। बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वीकृत कार्य जिनका निर्माण कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है उनकी तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर अतिशीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिये जायें।

अंगदान जीवनदान

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि अंगदान जीवनदान है। अंगदान से किसी के जीवन में मुस्कान लायी जा सकती है। मानवता की सेवा के लिये हर किसी को अंगदान का संकल्प लेना होगा। उन्होंने सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों और अन्य नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अंगदान का संकल्प लेवें तथा अंगदान के पोर्टल पर सहमति पत्र भरें। यह सहमति पत्र https://notto.abdm.gov.in/ पर भरे जा सकते हैं।

कृषि ऋणमान निर्धारण की बैठक संपन्न

इस बैठक के पश्चात कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में जिले में फसलों के ऋणमान/संशोधन के संबंध में गठित जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक संपन्न हुई। बैठक में खरीफ एवं रबी फसल के अल्पकालीन ऋण वितरण एवं अदायगी समय का निर्धारण किया गया। बैठक में सोयाबीन, ज्वार, मक्का, प्याज, लहसुन, आलू, फूलगोभी और पत्तागोभी आदि फसलों के ऋण देने के लिये ऋणमान का निर्धारण किया गया।