मनाली की खूबसूरत लोकेशनों में फिल्माया गया शो ‘लव का पंगा’ हंगामा प्ले ने किया लॉन्च

Shivani Rathore
Published on:

भारत : हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले अग्रणी वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म हंगामा प्ले ने आज ‘लव का पंगा’ लॉन्च किया है, जो कि एक नया हंगामा ओरिजनल है। लोकप्रिय कलाकार आशा नेगी और अंश बागरी अभिनीत यह रोमांटिक कॉमेडी शो मनाली की खूबसूरत वादियों और पहाड़ों में फिल्माया गया है तथा यह आजकल के युवा प्यार और रोमांस की हास्यप्रद कहानी है। इस शो की कहानी दो किरदारो के इर्दगिर्द घूमती है – एक मोर्डन शहरी लड़की, जो शांतिपूर्वक छुट्टियां मनाना चाहती है और एक खुद को धरती का सबसे शानदार छोकरा समझने वाला एक देसी मुंडा. इन दोनों के बार-बार टकराने वाले संयोग उनकी जिंदगी बदल देते हैं। एबज़ ओरिजिनल द्वारा निर्मित इस शो का निर्देशन नितेश सिंह ने किया है।

मनाली की अपनी पहली एकल यात्रा पर निकली दिल्ली की मोर्डन और विवेकी लड़की नेहा (आशा नेगी) खूबसूरत पहाड़ों के बीच शांतिपूर्वक छुट्टियां मनाना चाहती है। दूसरी ओर एक बड़बोला देसी हरियाणवी छोरा सुमित (अंश बागरी) जीवन का भरपूर आनंद लेने में यकीन रखता है और पूरे समय वह इसी में जुटा रहता है। जब उनके बीच बार-बार होने वाली इत्तेफाक से होनेवाली मुलाकातें दोनों को करीब ले आती हैं, तो दोनों की अपनी योजनाएं धरी की धरी रह जाती हैं। सुमित सोचता है कि वह मददगार साबित हो रहा है, जबकि नेहा उसे ‘चिपकू’ समझती है। सुमित को लगता है कि इस लड़की की अकड़ और मिजाज बहुत ऊंचे हैं और नेहा को लगता है कि इस लडके को बस एक ‘चमाट’ मारने की जरूरत है। सारी गलतफहमियों के दरम्यान दोनों में दोस्ती हो जाती है, ये दोस्ती शायद कोई और रूप ले सकती है। लेकिन क्या यह उन्हें किसी सुखद अंत की दिशा में ले जाती है? क्या वे अपने मतभेद दूर कर पाए? या फिर नियति और किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था?

शो के बारे में बात करते हुए हंगामा डिजिटल मीडिया के सीओओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “बीते 2 सालों में हमारे विस्तारित नेटवर्क पर ओरिजनल शो की मांग बेतहाशा बढ़ी है, और अगले साल तक हम इसके तीन गुना बढ़ जाने की उम्मीद करते हैं। विभिन्न शैलीओं, भाषाओं, कथानकों और कहानी कहने की तकनीकों के दम पर इस मांग को पूरा करने के लिए हमारे हंगामा ओरिजिन की कार्यक्रम-सूची बिल्कुल दुरुस्त है। ‘लव का पंगा’ में जोरदार कलाकार, खूबसूरत लोकेशन और एक ऐसी कहानी मौजूद है, जो हर तरह के दर्शकों को अपनी सी लगेगी। हम प्रत्येक 4 से 6 हफ्तों में एक नया ओरिजिनल लॉन्च करने की अपनी रणनीति जारी रखने का इरादा रखते हैं और हर ओरिजिनल को अपने वैश्विक वितरण नेटवर्क के माध्यम से एक व्यापक रिलीज प्रदान करते हैं।“

इस सीरीज के बारे में शो के निर्देशक नितेश सिंह का कहना है, “यह शो आजकल की एक ऐसी जोशीली प्रेम कहानी की दर्शाता है, जिसका दर्शकों के साथ तुरंत लगाव पैदा हो जाना सुनिश्चित है। मनाली की खूबसूरत पहाड़ियों में फिल्माया गया यह शो दर्शकों को इसके दो मुख्य किरदारों- नेहा और सुमित- के साथ एक टेढ़ी-मेढ़ी और घुमावदार यात्रा पर ले जाता है, जो एक-दूसरे से एकदम विपरीत स्वभाव के हैं। एक दिल्ली की उम्दा लड़की है और दूसरा देसी हरियाणवी मुंडा है। यह पक्का है कि उनकी आपसी मतभेद, छेड़-छाड़, दिल्लगी तथा बातचीत का लहजा पूरे शो के दौरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा।“

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अभिनेता अंश बागरी ने बताया, “मैं ‘लव का पंगा’ जैसे दिलचस्प शो में काम करके बेहद खुश हूं। यह शो दर्शकों को वह सब कुछ देता है, जिसकी वे किसी रोमांटिक कॉमेडी से अपेक्षा कर सकते हैं, इसका हर एक पल मजेदार है। सुमित वाला जो किरदार मैं निभा रहा हूं, वह एक मुंहफट हरियाणवी छोरा है और कुछ भी बोलने से पहले दोबारा नहीं सोचता, हालांकि वह दिल का बुरा नहीं है। उसकी मासूमियत और खरापन दर्शकों का दिल जीत लेगा । आशा नेगी और नितेश सिंह के साथ काम करना रोमांचक अनुभव रहा तथा अब मैं हंगामा प्ले के उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं।“

यह शो हंगामा के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म हंगामा प्ले पर स्ट्रीम करने हेतु उपलब्ध है। ‘लव का पंगा’ स्ट्रीम करने के लिए हंगामा प्ले के माध्यम से एमएक्स प्लेयर, एयरटेल एक्सस्ट्रीम एप, वी(Vi) मूवीज एंड टीवी, अमेजन फायर टीवी स्टिक, टाटा स्काई बिंज, डिश स्मार्ट स्टिक, मेघबेला ब्रॉडबैंड, अलायन्स ब्रॉडबैंड, एक्ट फाइबरनेट और नेटप्लस जैसे आईएसपी तथा टीसीएल, वनप्लस टीवी, सोनी ब्राविया, सीवीटीई, तोशिबा और क्लाउडवाकर जैसे स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त शाओमी के साथ हंगामा की सहभागिता उपभोक्ताओं को हंगामा प्ले के माध्यम से मी टीवी पर भी यह शो देखने में सक्षम बनाएगी। बाद में स्ट्रीम करने हेतु यह सोनी लिव और फ्लिपकार्ट वीडियो पर भी उपलब्ध होगा।

‘लव का पंगा’ का ट्रेलर यहां देखें- https://www.youtube.com/watch?v=t4I7jDzSOYg