इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा नगरीय क्षेत्र में ग्रीष्मकाल में जलप्रदाय की समीक्षा के साथ ही स्वच्छता एवं आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए, सीएम हेल्पलाईन की सीटी बस आफिस में झोनवार समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, जलप्रदाय, जलयंत्रालय के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त झोनल अधिकारी व सहायक यंत्री व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा ग्रीष्मकाल में जलप्रदाय एवं वर्षाकाल के दौरान जल जमाव की समस्याओ के समाधान हेतु समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त वर्मा द्वारा ग्रीष्मकाल के दौरान जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, जिन-जिन क्षेत्रो में जलप्रदाय किया जा रहा है, उन क्षेत्रो में स्थित बोरिंग की स्थिति का निरीक्षण करने के संबंधित अधिकारियेा को निर्देश दिये गये, साथ ही ऐसे क्षेत्रो में जलप्रदाय सुचारू हो इसके लिये वॉटर टैंकर के माध्यम से जलप्रदाय करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा वर्षाकाल के दौरान शहर के ऐसे स्थान जहां पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, ऐसे क्षेत्रो का समस्त झोनल अधिकारियो द्वारा रिपोर्ट तैयार कर आगामी सोमवार को पुनः बैठक में प्रेजेटैंशन के माध्यम ऐसे स्थानो पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आयुक्त वर्मा द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को जलप्रदाय कार्य के संबंध में प्रातकालः फिल्ड पर जाकर मौका स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा झोन क्षेत्र में जल जमाव के दौरान जल निकासी, जल निकासी में बाधक पर रिमूव्हल कार्यवाही, जल जमाव क्षेत्रो से रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफट करने की व्यवस्थाओ के संबंध में समस्त झोनल अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को चेम्बर सफाई के लिये शेडयुल तैयार करने के निर्देश दिये गये, साथ ही चेम्बर सफाई का ऐसा शेडयुल तैयार करने, जिससे की प्रत्येक चेम्बर की प्रत्येक 3 माह में सफाई होना सुनिश्चित हो सके।
इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, जिन क्षेत्रो से डिमांड प्राप्त हो उन स्थानो पर टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा कुऐ, बावडी की सफाई सुनिश्चित करे, जल संग्रहण हेतु चैनल क्लीयर करने के भी निर्देश देते हुए, संबंधित अधिकारियो को फिल्ड में मौका मुआयना करने के निर्देश दिये गये।
सीएम हेल्प लाईन व 311 एप की शिकायतो की समीक्षा
जलप्रदाय से संबंधित शिकायत का निराकरण नही करने पर झोनल अधिकारी व पीएचई के एसई को शोकाज नोटिस
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सीएम हेल्प लाइ्रन एवं इंदौर 311 एप पर प्राप्त शिकायतो की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान आयुक्त वर्मा द्वारा रेडमली शिकायतो का अवलोकन किया गया तथा प्राप्त शिकायतो का समाधान करने के साथ ही संबंधित शिकायतकर्ता की संतुष्टि के संबंध में कहा कि संबंधित शिकायतकर्ता से चर्चा जरूर करे। साथ ही सीएम हेल्प लाईन एवं 311 एप में पेयजल व स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित शिकातयो को 24 घंटे में समाधान किया जाना सुनिश्चित करे।
आयुक्त वर्मा द्वारा सीएम हेल्प लाईन की प्राप्त शिकायतो की रेंडमली अवलोकन करने के दौरान झोन क्रमांक 01 अंतर्गत शिक्षक नगर में रहवासी द्वारा पानी नही आने की शिकायत का समय सीमा में समाधान नही करने एवं संतोषजनक जवाब नही देने आयुक्त वर्मा द्वारा झोनल अधिकारी अवधेश जैन एवं संबंधित झोन के पीएचई के एसई सुभाष कडेकर को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा सीएम हेल्प लाईन की प्राप्त शिकायतो की समीक्षा के दौरान गोविंद कालोनी में रहवासी द्वारा पानी नही आने की शिकायत का समय सीमा में निराकरण नही करने पर झोन क्रमंाक 04 वार्ड क्रमांक 12 के पीएचई के एसई सुरेश रावत को एसीएन जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा समस्त झोनल अधिकारी व विभागीय अधिकारियो को सीएम हेल्प लाइ्रन एवं इंदौर 311 एप में प्राप्त शिकायत का समय सीमा में निराकरण करने के साथ ही शिकायतकर्ता से बात करने के भी निर्देश दिये गये।