मध्यक्षेत्र की दुकानें भी पूरे दिन खुले – विनय बाकलीवाल

Akanksha
Published on:

मध्यक्षेत्र की दुकानों को लेकर व्यापारियों के हित में आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं विधायक संजय शुक्ला कलेक्टर कार्यालय पर कलेक्टर द्वारा आज मध्यक्षेत्र के व्यापारियों की बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने विनय बाकलीवाल एवं संजय शुक्ला को मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया। इस पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं विधायक संजय शुक्ला वही कलेक्टर कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।

विनय बाकलीवाल एवं संजय शुक्ला ने कहा कि हम कलेक्टर कार्यालय पर व्यापारियों की मीटिंग में व्यापारियों के हित की बात रखने के लिए आए थे,पर हमे अंदर नही जाने दिया गया,जबकी हमे भी पूरा अधिकार है एक पार्टी अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि होने के नाते ,प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है।

नेताओ ने कहा कि आज से दोनों पट्टी की दुकाने खुल गई हैं लेकिन मध्यक्षेत्र की दुकानो को प्रशासन ने अभी भी प्रतिबंधित कर रखा है पहले ही जटिल जीएसटी और नोटबंदी से व्यापारियों परेशान थे और अभी कोरोना वायरस महामारी की वजह से मार्च से लेकर जून तक लाॅकडाउन था और जब लाॅकडाउन से छूट मिली,तो प्रशासन अपनी मनमर्जी मुताबिक भाजपा नेताओं के इशारे पर दुकाने खुलवा रहा है और बंद करवा रहा है कभी लेफ्ट-राईट का नियम या कभी पूरा मार्केट ही बंद कर देते है,पर शराब की दुकानें पूरे महीने खुली रहती है वहां कोरोना नहीं फैलता ये प्रशासन की दौहरी निती है पहले ही व्यापारी परेशान है आर्थिक स्थिति से त्रस्त हो चुका है उनका व्यापार चौपट हो गया है एक पट्टी चालू एक पट्टी बंद में,महीने में 13 दिन एक पट्टी के व्यापारियों को काम के लिये मिल रहे,उसमें उसका ना तो बिजली का बिल,तनख्वाह ना किराया निकल पा रहा है तो वो अपना घर कैसे चलायेगा।

नेताओं ने कहा की कांग्रेस पार्टी प्रशासन से मांग करती है की वे अपनी हठधर्मिता छोड़ें और मध्यक्षेत्र की दूकाने भी पूरी तरह से खोलने की छूट दे,साथ ही कोरोना वायरस से बचाने के लिए शहर की जनता को जागरूक करने का अभियान चलाएं।

इस दौरान भंवर शर्मा,सर्वेश तिवारी आदि भी मौजूद थे।