संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी हाल ही में एक खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी हैं। इसकी जानकारी खुद इस फिल्म के लीड रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया दी है।
बता दे, कुछ देर पहले आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि हमने 8 दिसंबर 2019 को गंगूबाई की शूटिंग शुरू की थी, और हमने 2 साल बाद फिल्म को पूरा कर लिया। यह फिल्म दो लॉकडाउन, दो चक्रवात और ढेर सारी मुसीबतों से गुजरी है। फिर भी हमने हार नहीं मानी,
दरअसल, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लग गया और फिर कोरोना की दूसरी लहर की वजह से शूटिंग रुक गई थी। ऐसे में जो भी हो आखिरकार इस फिल्म को पूरा कर लिया गया है।
गौरतलब है कि, फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाडी पर आधारित है। दरअसल, गंगूबाई पहले एक सेक्स वर्कर थी और बाद में अंडरवर्ल्ड डॉन बन गई। वहीं इस फिल्म के लेखक हुसैन की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। इसके अलावा इस फिल्म का पोस्टर भी सामने आ चूका है जिसमें आलिया का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है।