Shocking! भारत का सबसे अनोखा पेड़! फल की जगह देता है पीने का पानी

Share on:

आज के समय में पेड़-पौधे हमारी जिंदगी में काफी अहम हो गए हैं. कोरोना जैसी महामारी में आज कुछ चीजे हमारे लिए काफी अहमियत रखने लग गई है. पेड़ों से हमारे खाने के लिए अनाज भी आता है. साथ ही भीषण गर्मी में छाया देने का भी यह काम करते हैं. हालांकि, लोग बहुत कम पेड़ों के बारे में जानते हैं. दुनिया में एक ऐसा भी पेड़ है जो अनाज के अलावा पीने का साफ़ पानी भी देता है.

https://twitter.com/ErikSolheim/status/1514072631988920326?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1514072631988920326%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fajab-gajab%2Fviral-video-of-water-tree-can-quench-thirst-when-water-erupts-when-being-cut-terminalia-tomentosa-pratp-4191084.html

अगर आपको किसी भी पेड़ से पानी निकलता दिखाई दे तो समझ लेता की वह पेड़ टर्मिालिया टोमेनटोसा है. अगर आपको यह पेड़ कही भी मिले तो आप इसमें से कभी भी पानी पी सकते है. इस पेड़ के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. हर कोई इस पेड़ को देख कर हैरान हो रहा है. वायरल वीडियो को देख कर हैरान हो रहे हैं कि, एक पेड़ पानी कैसे दे सकता है.

दरअसल एक वीडियो में एक शख्स पेड़ पर कुल्हाड़ी मार देता है. कुल्हाड़ी लगते ही पेड़ की छल से पानी तेजी से निकलने लग जाता है. इसके बाद वो शख्स उस पेड़ का पानी भी पीना शुरू कर देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह पेड़ और कही नहीं, बल्कि अपने ही देश में पाया जाता है. इसे वाटर ट्री भी कहा जाता है.