नितिन देसाई की मौत से सदमे में अक्षय कुमार, OMG 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले उठाया ये बड़ा कदम

Deepak Meena
Published on:

Akshay Kumar News: फिल्म जगत में अब तक फिल्मों का सेट डिजाइन करने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। बता दें कि, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मुंबई से लगभग 80km दूर कर्ज़त इलाके में बने ND स्टूडियो में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है।

उन्होंने कर्जत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था। हालांकि सुसाइड करने की असली वजह अभी तक नहीं चल पाई है। नितिन देसाई ने 1987 में टीवी शो ‘तमस’ से अपना करियर शुरू किया था।

इस विषय में कर्जत के विधायक ने मौत से जुड़ी जानकारी साझा की है। नितिन देसाई बॉलीवुड में आर्ट डायरेक्टर के तौर पर तो काम करते ही थे इसके अलावा वो मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव थे। आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत की खबर सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है ऐसे में अब अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ओह माय गॉड 2 (ओएमजी 2) के ट्रेलर रिलीज को टाल दिया है।

बता दें, आज ओएमजी 2 का ट्रेलर जारी करने वाले थे, लेकिन उससे पहले नितिन देसाई के गुजर जाने की खबर सामने आई, जिसके बाद उन्होंने बताया कि वो आज ट्रेलर रिलीज नहीं करेंगे। इसकी जानकारी अक्षय ने एक ट्वीट करते हुए दी है।