शोएब अख़्तर का ख़ुलासा, जानिए किस वजह से कोहली बने ‘क्रिकेट के किंग’ ?

Akanksha
Published on:

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आए दिन विराट कोहली की सराहना करते हैं, वहीं अब एक बार फिर शोएब ने विराट कोहली की तारीफ़ की है. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट सिस्टम को भी सराहा है. शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट सिस्टम ने भारत के कप्तान विराट कोहली को काफी फायदा पहुंचाया है.

शोएब अख्तर ने माना कि विराट कोहली आज जिस मुकाम पर है, वे उस पर भारतीय क्रिकेट सिस्टम के कारण ही पहुंच सके हैं. शोएब ने कहा कि आज से 10 वर्ष पूर्व विराट एक बिगड़ैल बच्चे की तरह थे, हालांकि भारतीय सिस्टम ने उन्हें बदल दिया है.

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज ने एक यूट्यूब शो पर कहा कि, ‘कोहली एक अलग ही स्तर पर पहुंच गए हैं, लेकिन कोहली ब्रांड के पीछे कौन है? 2010-2011 में कोहली कहीं नहीं थे. वे ग्रुप का हिस्सा थे और मेरी तरह एक बिगडैल बच्चा वे हुआ करते थे. लेकिन अचानक से वहां के सिस्टम ने उनका समर्थन किया. मैंनेजमेंट सदा उनके साथ रहा. इस दौरान शोएब ने कोहली के क्रिकेट के आंकड़ों पर भी बात की और जमकर विराट की तारीफों के पुल बांधें.