फिर छलका शिवराज का दर्द, कहा- CM है तो आपके चरण भी कमल के समान, नहीं रहे तो फोटो ऐसे गायब जैसे गधे के सिर से सींग

Deepak Meena
Published on:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन अपने बयानों को लकेर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। जब से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है इसके बाद से ही शिवराज सिंह चौहान काफी चर्चाओं में आ गए। वे अब जहाँ भी जाते हैं लोग इमोशनल हो जाते है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद से ही वे आए दिन कुछ न कुछ बयान देते हुए नजर आते हैं, हल ही में उन्होंने भाजपा के बैनर पोस्टर से फोटो गायब होने को लेकर बड़ी बात कही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो भोपाल के नीलबड़ स्थित ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का है।

वीडियो में पूर्व सीएम कह रहे हैं कि जीवन में जब हम लक्ष्य तय कर दूसरों के लिए काम करते हैं तो जिंदगी आनंद से भर जाती है। मैं लगातार काम कर रहा हूं, ये अच्छा हुआ कि राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी थोड़ा मिल रहा है। राजनीति में भी बहुत अच्छे समर्पित कार्यकर्ता हैं। मोदीजी जैसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं।

लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो रंग देखते हैं। शिवराज ने कहा कि आप मुख्यमंत्री हैं तो भाई साहब आपके चरण भी कमल के समान हैं, बाद में नहीं रहे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग। यह बड़ा मजेदार क्षेत्र है।