सोनिया को शिवराज की चिट्ठी, महिलाओं का अपमान करने वाले कमलनाथ पर लें एक्शन

Share on:

इन दिनों मध्यप्रदेश में राजनीती सियासत गरमाई हुई है, इसका प्रमुख कारण कमलनाथ के द्वारा की गई विवादित टिपण्णी है, जिसमे कमलनाथ ने भाजपा की नेता इमरती देवी को “आइटम” कहना बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दे कि कमलनाथ के इस भड़काऊ बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि “कमलनाथ को तुरंत सभी पार्टी के पदों से हटा दें और उनके बयान की कड़ी निंदा करें। यदि आप प्रतिक्रिया देने में विफल रहती हैं, तो मैं यह मानने के लिए मजबूर हो जाऊंगा कि आप इसका समर्थन करती हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1318085891319951360

वहीँ कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में दो घंटे का ‘मौन उपवास’ भी रखा। शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इंदौर में मौन धारण कर कमलनाथ के बयान के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शब्दों का अनर्थ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। कमलनाथ ने रविवार रात में जारी एक बयान में कहा है कि अभी चुनाव में 15 दिन बचे हैं और शब्दों के अर्थ बदल कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है।