कोरोना स्थिति को लेकर शिवराज का जनता को महत्वपूर्ण संदेश, देखें VIDEO

Share on:

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर मध्य्प्रदेश सरकार हर एहम फैसला लेकर इस वायरस से लोगों की जान बचाने में लगी हुई है, साथ ही प्रदेश की शिवराज सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी कड़े इंतजाम करने में जुटी हुई है, ऐसे में आज CM शिवराज ने प्रदेश वासियो को जनता कर्फ्यू को लेकर महवत्पूर्ण जानकारी वीडियो की जरिये दी है।

CM ने इस वीडियो में लोगों से कर्फ्यू को लेकर और शादी समारोह के लिए भी अपील की है। इस वीडियो में CM शिवराज ने प्रदेश की जनता से कहा कि – “कोरोना महामारी को समाप्‍त करने के लिए कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करना आवश्‍यक है। लोगों को अभी शादीविवाह भूल जाना चाहिये, हम इस बारे में जून में सोचेंगे।”

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1392473013455519750?s=20

मई के अंत तक हट सकेगा कर्फ्यू-
प्रदेश में जारी कर्फ्यू को लेकर भी CM ने यह कहा कि “प्रदेश में संक्रमण दर जहां पांच फीसद से कम होगी वहां कर्फ्यू हटाएंगे, उनके अनुसार 17 मई तक दर कम होने पर धीरे-धीरे कर्फ्यू हटाने की शुरुआत होगी।”

प्रदेश में ब्‍लैकफंगस पीड़ितों के लिए कही ये बात-
कोरोना के बीच प्रदेश में अब ब्‍लैकफंगस नाम के इन्फेक्शन का मामला सामने आया है, जिसके लिए CM शिवराज ने कहा कि ‘ब्‍लैकफंगस से पीड़ि‍त लोगों का निशुल्‍क उपचार किया जाएगा, इस बारे में आपात बैठक की गई है, इस बैठक में अमेरिका से भी डॉक्टर जुड़े।’ इस इन्फेक्शन से निपटने के बारे और भी कई बातें CM ने कही है।