शिवराज का स्वास्थ्य आग्रह, मास्क को बताया सुरक्षा कवच

Rishabh
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वास्थ्य आग्रह के मंच से मिडिया से चर्चा करते हुए की हमें जप्रदेश में जनजागरण अभियान चलाना है, प्रदेश की जनता को एक नया नारा दिया है उन्होंने कहा है की M A S K का मतलब (मेरा-आपका-सुरक्षा-कवच) और मास्क लगाकर इस से संक्रमण से बच सकते है.

कोरोना के कारण बढ़ते मामलो के बीच प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा की लॉकडाउन कोरोना की समस्या का हल नहीं है, लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है, रविवार के अलावा बस हम एक-आध दिन का लॉक डाउन लगा सकते हैं. कोरोना का ये संकट विकट होता जा रहा है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश में संक्रमण है.

हमारे प्रदेश में असाधारण रूप से केस बढ़ रहे है सरकार के साथ हमें समाज का सहयोग और मित्रो आपका साथ चाहिए केवल इलाज इसका समाधान नही है पहली आवस्यकता जनता को जागरूक करना है आज केबिनेट की बैठक में 25 जिलों में संवाद किया और रात तक ये क्रम जारी रहेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा की मास्क वितरण, रोको टोको, वेक्सिनेशन सेंटर तक लाना, हेल्प डेस्क पर सहायता, होम कोरंटीन में सहयोग के साथ अस्पताल में बिस्तर संख्या बढ़ा रहे है और गरीबो का प्राइवेट अस्पताल में निशुल्क इलाज करवाएंगे।

साथ ही अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया की कोरोना से बचाव के लिए महाराष्ट्र की सीमा से आने वाले बस का संचालन बंद कर और थर्मल स्क्रीनिंग शुरू किया 60 साल से अधिक आयुवर्ग के 29 और 45 साल के ऊपर 9 प्रतिशत को टीके लगाए गए और 720 प्रदेश में फीवर क्लिनिक शुरू किए चेस्ट सिटी का शुल्क 3000 तयकर दिया है साथ ही ऑक्सीजन की एवलेबलिटी पर मोनिटरिंग की जा रही है.