छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का जोश देखते ही बनता है। तूफान और भारी बारिश के बावजूद उन्होंने अपना चुनावी रथ नहीं रोका और छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया। बारिश के कारण शिवराज सिंह चौहान का टेंट गिर गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
बता दें कि, उन्होंने अपनी कार की बैटरी का उपयोग करके माइक्रोफोन चलाया और सभा को जारी रखा। उनके इस जज्बे ने जनता को प्रभावित किया और सभा में उत्साह का माहौल बन गया। उन्होंने कहा कि हम आंधी में भी आते हैं और तूफान में भी आते हैं। ये बीजेपी है जो आप सबसे प्यार करती है।
वहीं उन्होंने शहडोल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के फ्यूल खत्म होने पर कहा कि जब कांग्रेस का ही फ्यूल खत्म हो गया तो उनका फ्यूल कहां से रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज सुबह से अलग-अलग जगह कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए चावलपानी पहुंचा। मुझे रास्ते में बताया गया कि आंधी है; चावलपानी मत जाओ।
मैंने कहा कि आंधी-तूफान कुछ भी हो, अपनी जनता से अवश्य मिलूंगा। हम जनता से प्यार करते हैं इसलिए आंधी में भी आते हैं और तूफान में भी। दूसरी तरफ आज राहुल गांधी जी शहडोल आए थे, वहां उनका चॉपर नहीं उड़ा तो बोले कि फ्यूल खत्म हो गया। फ्यूल चॉपर का नहीं, कांग्रेस का ही खत्म हो गया है।
राहुल गांधी क्या कांग्रेस भी टेक ऑफ नहीं हो रही और ये होने वाली भी नहीं है। राहुल गांधी को कितना भी टेक ऑफ करो सोनिया मैडम लेकिन राहुल टेक ऑफ नहीं होने वाले। एक तरफ राहुल टेक ऑफ नहीं हो रहे और दूसरी तरफ नकुलनाथ भी टेक ऑफ नहीं हो रहे।