आज शाम को 56 दुकान पर शिवराज बाटेंगे मास्क

Mohit
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोको टोको अभियान के तहत आज शाम को इंदौर आएंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे 56 दुकान पहुंचेंगे। जहां पर लोगों को मास्क लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाने के लिए कहेंगे।

इंदौर में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने के कारण लगातार जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम को इंदौर आएंगे। वे 56 दुकान पर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। मास्क वितरित भी करेंगे, और सामाजिक दूरी रखने का संदेश भी देंगे। दुकानों के बाहर गोले भी बनाए जाएंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधि और सारे अफसर मौजूद रहेंगे।