शिवराज 56 दुकान गए कार से उतरे फोटो खिचाया चल दिए

Share on:

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान खानपान के लिए प्रसिद्ध तथा स्मार्ट सिटी में देश में पहला स्थान प्राप्त कर देश में विशेष पहचान दिलाने वाले छप्प्न दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए कायाकल्प एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत छप्प्न दुकान में हुए कायाकल्प एवं विकास कार्यों को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बिल्ट एनवायरमेंट श्रेणी में देश का प्रथम पुरस्कार दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस उपलब्धि पर टीम इंदौर को धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, गौरव रणदिवे, श्री राजेश सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर श्री मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।