शिवराज V/S कमलनाथ : 150 सीट के लिए दोनों टीमों के बीच मुकाबला प्रारंभ, भाजपा हाई कमान प्रदेश में भेज रही 3 राष्ट्रीय प्रवक्ता

Suruchi
Published on:

विपिन नीमा

इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए सियासी मैदान पूरी तरह तैयार है। एक दूसरे पर काउंटर करने के लिए शिवराज एकादश और कमलनाथ एकादश की टीमों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक नेताओं की भरमार है। सत्ता के रास्ते पर निकल पड़ी दोनों टीमों का एक ही लक्ष्य है 150 सीटें जीतकर सत्ता हासिल करना है। दिल्ली रवाना होने से पहले भोपाल आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह भाजपा को जीत का मंत्र दे गए हैं। चुनाव से पहले और आखिरी बार मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा चल रही है।

ये है शिवराज और कमलनाथ के चेहरे जो जनता के बीच होंगे

चुनाव मैदान में भाजपा और कांग्रेस के ये प्रमुख चेहरे होंगे, जिनके पास चुनाव से जुडी अहम जिम्मेदारियां रहेगी – शिवराज इलेवन के सदस्य – वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, हितानंद शर्मा, प्रहलाद पटेल कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया,
शिव प्रकाश, अजय जामवाल तथा मुरलीधर राव । कमलनाथ इलेवन के सदस्य दिग्विजयसिंह, अरुण यादव,सुरेश पचोरी , विवेक तंखा, सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, अजय राहुल सिंह, चन्द्रप्रभात शेखर, गोविंदसिंह, कमलेश्वर पटेल तथा कांतिलाल भूरियाशामिल है। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं के कंधों पर रहेगी पार्टी की 150 सीट जिताने की जिम्मेदारी।

दिल्ली से तीन राष्ट्रीय प्रवक्ताओ की प्रदेश में होंगी इंट्री

भाजपा हाईकमान ने विधानसभा चुनाव के भाजपा की स्थिति मजबूत करने के लिए दिल्ली से अनुभवी नेताओं को प्रदेश में भेजा जा रहा है। हाईकमान ने पिछले केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह को प्रभारी बनाकर भेजा है। अब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, प्रेम शुक्ला और गुरुप्रकाश पासवान को भी मध्यप्रदेश भेजा जा रहा है। इन तीनो राष्ट्रीय प्रवक्ताओ को मीडिया प्रबंधन का जिम्मा दिया है। इनके आने के बाद मप्र भाजपा की मीडिया टीम की नई टीम का गठन किया जाएगा। बताया गया है की गौरव भाटिया भोपाल में, प्रेम शुक्ला इंदौर में और गुरुप्रकाश पासवान ग्वालियर से मीडिया का काम देखेंगे।

इस बार खतरे में पड़ सकते है कई मौजूदा विधायकों के टिकिट

भोपाल में केंद्रीय मंत्री अमित pशाह की पौने तीन घंटे चली बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों ने बताया की अमित शाह की इस मेराथन बैठक में विधायकों के टिकिटों को लेकर चर्चा हुई। बैठक की खास बात यह थी की अमित शाह पूरी तैयारी और मौजूदा विधायकों के फीडबैक लेकर बैठक में आये थे। उन्होंने कुछ विधायकों के कामकाज के बारे में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा भी की । बैठक में शाह ने नामजद विधायक पऱ कोई सवाल तो नहीं उठाये लेकिन उन्होंने कुछ विधायकों के टिकिट काटने के संकेत जरूर दे दिए है।

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में दिखेगी कल्याणकारी योजनाएं

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा हितग्राहियों को मिले लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा इसी माह के अंतिम सप्ताह विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है । पहले यह यात्रा जन आशीर्वाद यात्रा के नाम से निकलने वाली थी। अमित शाह ने विजय संकल्प यात्रा की हरी झंडी भी दे दी है। आज कल में यात्रा का रोडमेप भी तैयार हो जाएगा। विजय संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा की एक कमेटी अलग से गठित की जा रही है। कमेटी में कौन-कौन से सदस्यों में अभी यह तय नहीं हुआ है। अमित शाह की बैठक से एक जानकारी यह भी निकल कर आई है कि इसी सप्ताह चुनाव से जुडी विभिन्न कमेटियां गठित कर दी जाएगी ।