भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश को मुख्यमंत्रीयों के साथ बैठक की। इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया। सीएम चौहान ने कहा कि, “आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, यह प्रसन्नता और गर्व का विषय है। हमारे वैज्ञानिक, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि कोरोना महामारी में से निपटने में जल्दी से वैक्सीन आ जाए और बहुत जल्दी वैक्सीन आने की संभावना है।”
सीएम ने आगे बताया कि, “ह्यूमन ट्रायल भी शुरू हो गए हैं। आज बैठक में हमने यह विचार किया कि वैक्सिन आने पर टीकाकरण का काम कैसे किया जाए। उसकी हमने व्यवस्थाएं बनाई है, मध्यप्रदेश भी पूरी तैयारी कर रहा है। कोल्ड चैन और उसके साथ साथ टीकाकरण के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं, प्रशिक्षण इसकी तैयारी हमने कर ली है।” उन्होंने कहा कि,”एक राज्य स्तरीय समिति बनाई गई है, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में। जिले में हम टास्क फोर्स बना रहे हैं, ब्लॉक में भी टास्क फोर्स बनाई जाएगी।”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “प्रशिक्षण देने का काम भी लगातार चल रहा है, ताकि वैक्सीन आते ही हम जनता को वह वैक्सीन लगा सके। टीकाकरण का काम कर सकें। साथ ही प्रधानमंत्री जी ने भी और मैं भी अपनी जनता से निवेदन करना चाहता हूं। अभी तो वैक्सीन आई नहीं है, लेकिन काम चल रहा है जल्दी ही वैक्सीन आएगी। लेकिन वैक्सिंग भी आ जाए तो हम को ढिलाई बिल्कुल नहीं रखनी है। क्योंकि कोरोना से बचने का सशक्त माध्यम मास्क लगाना है।”
सीएम ने कोरोना प्रोटोकॉल के संबंध में कहा कि, “मास्क लगाए रखें दूरी बनाए रखें। सभी समाज सेवी स्वयंसेवी संगठनों से अपील करता हूं, स्वयं भी मास्क लगाएं और किसी ने मास्क नहीं लगाया है तो उनको सझाइश दें। मैं भी समझाइश देने का काम करता हूँ।” साथ ही लॉकडाउन लगाने के प्रश्न पर सीएम शिवराज ने कहा कि, “मध्यप्रदेश में कोई लॉकडाउन नहीं होगा।”