इंदौर : भीकनगांव में जनपद पंचायत के सीईओ राजेश बाहेती के आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिजनों से कहा है कि इस मामले में जैसा आप चाहोगे वैसा ही होगा। जिन्होंने भी श्री बाहेती को प्रताड़ित किया है। उन पर सख्त कार्रवाई होगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब हो कि इस मामले में दो भाजपा नेता जनपद अध्यक्ष के पति ताराचंद खतवासे और जनपद उपाध्यक्ष दुलीचंद बांके को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक श्री बाहेती के परिजन शनिवार को इंदौर में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश मूंगड और प्रचार मंत्री अजय सारडा की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिले थे। उनके बेटे ऋषि ने मुख्यमंत्री से कहा कि मौके की स्थिति को देखकर तो यही लगता है कि उनकी हत्या की गई है।
मुख्यमंत्री ने परिजनों की बात ध्यान से सुनने के बाद कहा कि चिंता न करें। मैं आपके साथ हूं।आपको न्याय मिलेगा कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। जैसा आप चाहोगे वैसा ही होगा।