चुनाव के बीच शिवराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- मैं मोहन यादव के साथ खड़ा हूं, फिक्र मत करना, मामा अब दिल्ली जा रहा

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं दो चरण के चुनाव हो चूके हैं, लेकिन मतदान प्रतिशत ने बीजेपी की टेंशन बड़ा दी है, ऐसे में अब सभी नेता वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और ज्यादा सीट जितने के लिए दिन रात लगे हुए हैं।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरा जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर जिला के भितरवार पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, मामा अब दिल्ली जा रहा है, कोई फ़िक्र मत करना। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मंत्रिमंडल तक बांट दिए थे। लेकिन उन्हें पता नहीं कि मामा अभी जिंदा है। मोहन यादव मुख्यमंत्री बने, उनके साथ मामा खड़ा है।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस से भला नहीं हो सकता इसलिए कांग्रेस को वोट देने का फायदा है क्या? कांग्रेस न ढोल में न मदरिया में, न दिल्ली में न भोपाल में। भोपाल में उस समय कितने लोग कहते थे कि बस आ ही गई सरकार, हमारे भी कुछ लोग घबरा गए थे। कई ने तो कांग्रेस में सूट सिलवा लिए मंत्री मण्डल बांट दिए लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मामा अभी जिंदा है।

आपका ऐसा प्यार और आशीर्वाद मिला कि भोपाल में धराशाही कांग्रेस मेरे मित्र और छोटे भाई मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं वो हमारे सब कामों को आगे बढ़ाएंगे। उनके साथ मैं भी खड़ा हूं। अब चिंता मत करना मामा दिल्ली जा रहे हैं। अरे वहां भी तो कुछ न कुछ करेंगे चिंता काहे को करते हो। मामा कहीं और थोड़ी जा रहा है। इसलिए चिंता फिक्र नहीं करना, देख लेना बड़ी धूम-धाम से जाऊंगा।

शिवराह सिंह ने आगे कहा कि आज मैं देख रहा हूँ कि जितने भाई आए हैं उनसे ज्यादा बहनें आई हैं। भारत में आज नहीं, हजारों साल पहले कहा गया कि जहाँ माँ, बहन और बेटी का सम्मान होगा, वहाँ देवताओं का वास होगा। बेटियों की पूजा करना, उनके चरण धोकर माथे पर लगाना कोई पाखंड नहीं है। बहनों के दर्द को हमने समझा है। एक जमाना था जब बेटा पैदा होने पर खुशी मनाई जाती थी और बेटी पैदा होने पर दुख मनाया जाता था। बेटी बोझ नहीं वरदान है, मुझे गर्व है कि मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई है।