आज यानी बुधवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने खेत में ट्रेक्टर से जुताई करते हुए नज़र आए. इस बात की जानकारी शिवराज सिंह ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए दी है. शिवराज ने खेतों में ट्रैक्टर से जुताई करने का वीडियो भी शेयर किया.
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि कहा गया है, ‘उत्तम खेती’. सचमुच में खेती करने का आनंद ही अलग है. मैंने बचपन में भी खेती की है. तब बड़ी संख्या में ट्रैक्टर नहीं होते थे, बैलों में जुती नाड़ियां चलती थीं. कंधे पर ढुली टांगकर उसमें रखे हुए अनाज को हाथ से पोर में डालते थे, जिसे ऊरना कहते थे.