अनूपपुर में दहाड़े शिवराज, बोले- ‘हम कमीने है इसलिए बेटियों का कन्यादान कराते थे…’

Share on:

भोपाल : प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच सीएम शिवराज सिंह आज अनुपुर के फुनगा में पहुंचें। इस दौरान सीएम ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, कल एक नेता आए दिल्ली से आए और कहते हैं शिवराज कमीने हैं, एक कांग्रेस नेता कहते हैं कि मैं नंगा हूं। चौथी बार जो मुख्यमंत्री है उसे नालायक, कमीन, भूखा नंगा कहा जा रहा है, कमलनाथ तुम्हें धन का घमंड होगा लेकिन यह जनता घमंड सहन नहीं करेगी। इसे चूर-चूर कर देगी। क्या मध्यप्रदेश के बेटे को गालियां दी जाएंगी रोज, क्या कमीना कहने का अधिकार है तुम्हें, क्या राजनीति में मुद्दा यही है कि शिवराज कमीना है, नंगा भूखा है। क्या कांग्रेस का यही एजेंडा है।

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सवा साल में कांग्रेस ने मध्यप्रदेस को तबाह और बर्बाद कर दिया था, वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। सीएम ने पूर्व सीमे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ- दिग्गविजय सिंह ने महापाप किया, बड़े पदों की बोलियां लगती थी, विधायकों व मंत्रियों के लिए टाइम नहीं होता था, लेकिन कोई दलाल और बड़ा उद्योगपति आ जाता था तो द्वार खुल जाता था। आपने लोकतंत्र को अपमानित किया है। विकास का अभी तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकि है।

शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीम पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ की दृष्टि ही विकास की नहीं है उनकी दृष्टि धन कमाने की है, कहते रहते थे कि पैसा नहीं है, पैसा नहीं है। हमने मेडिकल कॉेलेज खोले, कांग्रेस ने तो प्रदेश को तबाह कर दिया था हम जनता के लिए काम करते हैं, हम कुर्सी पर बोझ नहीं है, और जिस काम से जनता की जिंदगी बदली है वही हमारी प्राथमिकता है। हम जनता को प्रणाम करते है तो कमलनाथ कहते हैं कि मैं घुटने टेकता हूं। गरीबों की सेवा के आनंद का कमलनाथ तुम कल्पना नहीं कर सकते। मेरे कितने नाम रख दिए, घुटने टेक, नारियल लेकर चलता है, अब कहते हैं नारियल का ट्रक लेकर चलता है। विकास करेंगे तो नारियल फोड़ेगे ही। फिर कहने लगे शिवराज नालायक है। कल एक नेता आए दिल्ली से आए और कहते हैं शिवराज कमीने हैं, एक कांग्रेस नेता कहते हैं कि मैं नंगा हूं।

सीएम ने आगे अपने तेवर तेज रखते हुए कहा कि, हां हम नंगे भूखे हैं, हमने किसानों को जीरो परसेंट पर कर्जा देना शुरू किया था तुमने उसे बंद कर दिया। संबल योजना में तय किया कि मेधावी छात्रों की फीस उच्च संस्थानों में पढ़ाई की फीस मामा भरवाएगा। तुमने बंद कर दिया कमलनाथ चिंता मत करना मेरे भांजे-भांजियों जब तक शिवराज जिंदा है तुम्हारी फीस में ही भरवाउंगा। हम कमीने हैं, इसलिए हम बेटियों का कन्यादान कराते थे, तुमने 51 हजार रुपए बोलकर एक ढेला नहीं दिया। हम कमीने हैं, हमने तय किया था कि एक्सीडेंट में पति की मौत हो जाने पर विधवा बहन को 4 लाख रुपए देते थे तुमने उसे बंद कर दिया। हम कमीने हैं क्योंकि हमने गरीब की अर्थी सम्मान के साथ उठ सके उसके लिए 5 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए दिए, तुमने वो भी छीन लिए। हम कमीने हैं इसलिए हमने बुजुर्गों की तीर्थदर्शन कराया, लेकिन कमलनाथ ने वो योजना भी बंद कर दी।

कमलनाथ तुमने तो किसान सम्मान निधि के लिए केन्द्र सरकार को किसानों की सूची नहीं भेजी, हमने 77 लाख किसानों के नाम जोड़कर भेजे और किसानों को 4 हजार रुपए जोड़कर 10 हजार रुपए दे रहे। प्रधानमंत्री आवास य़ोजना के गरीब के मकान कमलनाथ ने नहीं बनने दिए, क्योंकि 40 फीसदी पैसा देना पड़ता था। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगले तीन साल के अंदर कोई गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। हम तीन साल के अंदर हर घर में नल लगाएंगे।

सीएम शिवराज ने इस दौरान कनग्रेस के परिवारवाद पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि नेताप्रतिपक्ष, अध्यक्ष, मुख्यमंत्री बने तो कमलनाथ. युवाओं का नेता बनें तो नकुलनाथ बाकि कांग्रेस हो गई अनाथ। राहुल गांधी की बात नहीं मानते कमलनाथ, राहुल को भी नासमझ सकते हैं, बहन इमरती को अपशब्द कहे लेकिन माफी नहीं मांगते। सरकार बनाने में सबसे ज्यादा योगदान किसी का है तो वह बिसाहूलाल सिंह जैसे विधायकों का है, जिन्होंने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। रोजगार देने का अभियान चलेगा, सरकारी भर्तियों पर प्रतिबंध हटा दिया है, अब जो भी उद्योग आएंगे उनमें 75 प्रतिशत मौका स्थानीय बच्चों को ही दिया जाएगा। कमल पर दिया गया आपका वोट प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करेगा।