भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनका मन्त्रिमण्डल मौन उपवास पर बैठा

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के पहले नया सियासी दौर पेंच शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बीजेपी की महिला प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर दिए हुए बयान में अब महाभारत छिड़ गई है। कमलनाथ ने अपने बयान में बीजेपी के एक मंत्री को ‘आइटम’ कह दिया था जिस के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मौन धरने पर बैठ गए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समर्थन किया है। वो भी इंदौर में धरना प्रदर्शन कर रहे है। ये धरना प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चलेगा। वहीं प्रदेश में अन्य जगह भी भाजपा के नेता मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने धरने पर बैठने से पूर्व कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि हम महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, देश में मां, बहन और बेटियों का सम्मान रखा जाएगा।

यह है पूरा मामला

दरअसल मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अपने प्रत्याशी का प्रचार करने डबरा पहुचे और मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है’.

लगातार कांग्रेस के नेता लगातार इस तरह के बयान दे रहे है। इसके पूर्व में भी नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जनसभा ने भी मंच से कहा था कि जनता 3 नवंबर को इमरती देवी को जलेबी बना देगी.