पीएम मोदी के जन्म दिवस पर शिवराज सरकार ने किया कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन

Share on:

भोपाल -17 दिसंबर सितंबर 2020: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अपील कर चुके हैं कि कोरोना के प्रोटोकॉल व नियमों का संपूर्ण पालन किया जावे ।2 गज की दूरी रखी जाए ,बगैर मास्क के ना बाहर निकला जावे , 10 साल से छोटे बच्चे व 65 साल से अधिक के बुजुर्ग घर से बाहर ना निकले क्योंकि इस महामारी में उनके स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है लेकिन मध्य प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार निरंतर कोरोना के प्रोटोकाल व नियमों का उल्लंघन कर रही है, उसका मज़ाक़ उड़ा रही है।भाजपा द्वारा लगातार अपने चुनावी आयोजनों में कोरोना के नियमो का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके कारण प्रदेश में कोरोना का संक्रमण निरंतर तेज़ी से बढ़ता जा रहा है और मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के कई मंत्री संक्रमित हुए हैं।
आज भाजपा सरकार ने मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में पोषण महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया।बड़ा ही शर्मनाक है कि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के साथ इस कार्यक्रम में छोटे मासूम दूधमुँहे बच्चों को गोदी में लेकर फ़ोटो खिंचाते रहे। इन बच्चों ने किसी भी प्रकार का मास्क धारण नहीं किया हुआ था और ना ही कोई दूरी का पालन इनसे किया गया।बड़ा ही शर्मनाक है कि इस तरह के आयोजन प्रदेश के इंदौर व अन्य जिलों में भी प्रदेश के मंत्रियो की उपस्थिति में हुए।


अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए इन मासूम व दूधमुँहे बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ करने का काम भाजपा के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने किया है।

सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों का यह आचरण पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है , इसको लेकर उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए। साथ ही यदि इन कार्यक्रमों के कारण किसी भी प्रकार का संक्रमण फैलता है तो उसके जिम्मेदार भी मुख्यमंत्री और उनके मंत्री ही होंगे।
इन आयोजनों के लिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों पर कोरोना के नियमों व प्रोटोकाल के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई भी होना चाहिए।