शिवराज बोले- स्व.चौहान के सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय भ्रमण पर इंदौर संभाग के बुरहानपुर पहुँचे। यहाँ उन्होंने लगभग पौने दो सौ करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व सांसद स्व.श्री नंदकुमार सिंह चौहान के अधूरे सपनों को साकार करने में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बुरहानपुर जिले के विकास के लिए पूर्व सांसद स्व.श्री चौहान के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि बिना नंदू भैया के बुरहानपुर जिले के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को बुरहानपुर के परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह, विधायक नेपानगर श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, श्री मनोज लधवे, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार तथा कमिश्नर इंदौर संभाग डॉ.पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्यापूजन भी किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित केले की फसल के प्रतीक चिन्ह को मास्क लगाकर नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया।

25 सितम्बर तक हर घर में नल से पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नागरिकों को उनके घर तक पाईप लाईन व नल के माध्यम से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाता है । उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बुरहानपुर में आगामी 25 सितम्बर तक हर घर में नल से शुद्ध पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें।

हितग्राहियों से की चर्चा, पुस्तिकाओं का किया विमोचन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर की तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा तैयार कार्ययोजना की पुस्तिका विमोचन भी किया। उन्होंने इस दौरान बुरहानपुर जिले के आत्मनिर्भर रोडमैप-2023 संबंधी पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 5 चिकित्सकों का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअली चर्चा की और शुभकामनाएं दी।

बुरहानपुर जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना की
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर बुरहानपुर जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए किये गये कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सीमा पर स्थित होने के बावजूद इस जिले में कोरोना को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया है। पिछले 33 दिनों से बुरहानपुर जिले में एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं आया है। फिर भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग की आदत को छोड़ना नही है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के संबंध में बुरहानपुर मॉडल की देशभर में प्रशंसा हो रही है।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में बुरहानपुर जिला तेजी से प्रगति कर रहा हैं।

उन्होंने कहा कि बुरहानपुर के विकास को और गति दी जायेगी। विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बुरहानपुर जिले का भू-जल स्तर प्रदेश में सबसे कम है। यहां सिंचाई व पेयजल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा सागर का पानी खण्डवा जिले से नहर के माध्यम से लाने की आवश्यकता हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से इसके लिए सिंचाई योजना स्वीकृत करने का अनुरोध किया। नेपानगर विधायक श्रीमती कास्डेकर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को नेपानगर में हुए विकास कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने इस अवसर गत 15 वर्षो में बुरहानपुर जिले में कराये गये विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार प्रकट किया और ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना को स्वीकृत कराने के लिए अनुरोध किया।

केले की गुणवत्ता सुधार कर इसका निर्यात बढ़ायेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बुरहानपुर सबसे मीठे केले के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। केले की गुणवत्ता में और सुधार कर इसका निर्यात बढ़ाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 106 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। श्री चौहान ने कार्यक्रम में 67 करोड़ रूपये लागत के कार्यो का किया भूमिपूजन भी किया।

 आत्म निर्भर बुरहानपुर अभियान के तहत इन्वेस्टर समिट आयोजित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योगपतियों से की चर्चा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज इंदौर संभाग के बुरहानपुर में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष उपस्थित उद्योगपतियों ने आत्मनिर्भर बुरहानपुर अभियान के तहत अपने-अपने सुझाव रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि जिले में उद्योगों के विकास, आत्म निर्भर बुरहानपुर के रोडमेप को तैयार कर अंतिम रूप दिया जायेगा। इस संबंध में उन्होंने जिले के उद्योपतियों को भोपाल आने के लिए आमंत्रित भी किया। इस अवसर पर इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा सहित अन्य अधिकारीगण व उद्योगपति उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर में अटल स्मृति स्मारक का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर प्रवास के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में ‘‘अटल स्मृति स्मारक‘‘ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी को सह्दय याद किया एवं ‘‘अंकुर अभियान‘‘ के तहत सीता, अशोक एवं मौलश्री का पौधा-रोपित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के मंत्री तथा बुरहानपुर जिले के प्रभारी श्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह, विधायक नेपानगर श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, श्री मनोज लधवे, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ‘‘मास्क अप बुरहानपुर‘‘ अभियान का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में ‘‘मास्क अप बुरहानपुर‘‘ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बुरहानपुर जिले की पहचान ‘‘केले की फसल‘‘ के प्रतीक चिन्ह को मास्क लगाकर नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया एवं उन्होंने कहा कि मास्क एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के मंत्री तथा बुरहानपुर जिले के प्रभारी श्री प्रेमसिंह पटेल, विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह, विधायक नेपानगर श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, श्री मनोज लधवे, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।