ताई के घर पहुंचे शिवराज, बोले- ताई के आशीर्वाद से मिलती है मुझे नई ऊर्जा

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कल शहर में आये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने व्यस्तता भरे कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के निवास मनीषपुरी भी पहुँचे और उन्हों से सौजन्य भेट करी। दो दिनों से लगातार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इन्दोर में दौरा कर रहे है।

आज भी वे शहर में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चियात पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के निवास मनीष पूरी कालोनी पहुँचे वँहा उनकी अगवानी टीम ताई के अशोक डागा, राजेश अग्रवाल, चंदू माखीजा,सुधीर देडगे,संजय अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ दे कर करी।उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सुमित्रा महाजन से अकेले सौजन्य भेट कर चर्चाएँ करी।

इन चर्चाओं के दौर में ताई की पहल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में लालबाग परिसर में स्थित रामपुर कोठी में भव्य माँ अहिल्या बाई का भव्य स्मारक बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि में यंहा ताई जी आशिर्वाद प्राप्त करने आया हु,ताई जी से मिलकर उनसे आशिर्वाद प्राप्त करने के बाद मुझे नई ऊर्जा प्राप्त होती है।

मुख्यमंत्री की ताई से इस सौजन्य भेट के दौरान संगठन महामंत्री जयप्रकाश चावड़ा,केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट,सांसद शंकर लालवानी,नगर व जिला अध्यक्ष गौरव रणदिवे,राजेश सोनकर,विधायक रमेश मेंदोला,महेंद्र हार्डिया,मालिनी लक्ष्मण सिंह गोड़, आकाश विजयवर्गीय सहित ताई समर्थक उपस्थित थे।