भोपाल : देशभर में तांडव मचा रही अमेजॉन प्राइम की नयी वेब सीरीज को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने तांडव पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारी आस्था पर चोट करने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म पर निगरानी की जरूरत है।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1351204422572007425
साथ ही उनका कहना है कि OTT प्लेटफॉर्म पर जो अश्लीलता परोसी जा रही है, वह हमारे देश के किशोरों को गलत दिशा में ले जा रही है, इस पर अंकुश जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मामले पर बेहद गंभीर है और इस तरह के प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करने से रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है।
वहीं, तांडव पर जारी विवाद के बीच वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है। अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्होंने एक माफीनामा भी शेयर किया है। जिसमें लिखा है, किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था। लेकिन, अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।