आठ करोड़ के अवैध निर्माण तोड़ने पर कलेक्टर मनोज पुष्प की शिवराज ने की तारीफ

Share on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन अलग-अलग टवीट करके खनन और भूमाफ़िया के विरुद्ध मंदसौर प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही की जानकारी जनता को दी साथ ही उन्होंने कलेक्टर पुष्प की सराहना भी की। जी हां, ये इसलिए क्योंकि उन्होंने आठ करोड़ के अवैध निर्माण टुटवाएं। इससे पहले भी वीडियो कान्फ्रेंस में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की सराहना सीएम कर चुके है।

जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर मंदसौर ज़िला प्रशासन की टीम ने ग्राम मुलतानपुरा में खनन और भूमाफियाओं के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें उन्होंने हेक्टेयर भूमि पर माफ़ियाओं के द्वारा किए गए अवैध निर्माण, कई जेसीबी लगा कर तोड़ दिए गए जिसके बाद सीएम ने तीन टीवट करके मय फ़ोटो, वीडियो के इस बड़ी कार्यवाही की जानकारी जनता को दी।

साथ ही मंदसौर कलेक्टर पुष्प को और कार्यवाही में शामिल उनके अफसरों की टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। छुड़ाई गई ज़मीन की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये और तोड़े गए अवैध निर्माण की कीमत मुख्यमंत्री चौहान ने टवीट करके 07 से 08 करोड़ बताई है ।