पश्चिम बंगाल: सियासी जंग को लेकर ममता पर बरसे CM शिवराज, बताया TMC का मतलब

Rishabh
Published on:

कोलकाता: देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी लोग उत्सुक है लेकिन सबसे ज्यादा दो पार्टियों के बीच सियासी जंग पश्चिम बंगाल में छिड़ी हुई हैं, जिसमे भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की यह बुआ-बेटी की राजनीतिक लड़ाई के बीच में मध्यप्रदेश के CM मामा शिवराज सिंह चौहान भी बंगाल की धरती पर अपना कदम रख चुके है, इसके साथ ही बंगाल में CM शिवराज बीते दिन आम सभा का संबोधन करते नजर आये थे।

अभी भी प्रदेश के CM शिवराज कोलकाता में ही हैं जिस दौरान एक न्यूज़ एजेंसी से बंगाल की सियासी जंग को लेकर ख़ास बातचीत की, इस बात चीत के दौरान CM शिवराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपना सीधा निशाना साधा है और बोला है कि “ये केवल बुआ-बेटी की लड़ाई नहीं है, ये पश्चिम बंगाल को बचाने की लड़ाई है।”

बताचीत में CM शिवराज ने बताया TMC का फुल फॉर्म-
न्यूज़ एजेंसी से बात करने के दौरान मध्यप्रदेश CM शिवराज ने पश्चिम बंगाल में TMC का नया अर्थ बताया है और कहा है कि “अब TMC का मतलब हो गया है, “तोड़ो-मारो-काटो। ” इसके बाद आगे उन्होंने फिलाहल विधानसभा चुनावों को लेकर पश्चिम बंगाल की परिस्थितयों के बारे में कहा कि “प. बंगाल में अजीब परिस्थितियां हो गई हैं, सरकारी योजनाओं का पैसा TMC वाले खा जाते हैं, ये चुनाव कटमनी को कट करने का है, टोला बाज़ी टैक्स ख़त्म करने का चुनाव है।

आगे CM शिवराज ने कहा कि इस बार बंगाल में हिंसा से उबारने का चुनाव है, TMC का हाल तो ये है कि ग़रीबों का राशन खा जाएं तूफ़ान राहत में त्रिपाल आए तो ये त्रिपाल खा जाएं। साथ ही योजनाओं के बारे में भी ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि “ये चिटफ़ंड मनी के नाम पर जनता का पैसा खा जाएं. ममता सरकार किसानों तक सम्मान निधि की राशि पहुंचने नहीं देतीं. ग़रीबों तक आयुष्मान भारत की योजना का लाभ पहुंचने नहीं देते”

ममता बनर्जी पर तंज कस्ते हुए बोले शिवराज-
इस वार्ता में CM शिवराज ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि “ममता दीदी अगर पीएम की योजना से ग़रीबों का 5 लाख तक का इलाज हो जाता तो आपका क्या बिगड़ जाता? किसानों को 6 हज़ार रुपये मिल जाते तो आपका क्या बिगड़ जाता? साथ ही CM शिवराज ने जय श्री राम के नारे को लेकर भी ममता दीदी को घेरा है और बोला है कि “ममता दीदी को तो परहेज़ है जय श्रीराम के नारों से भी, आपको परहेज़ है मां सरस्वती जी की पूजा से… आपने बंगाल को बांट दिया हिंदू-मुस्लिम में, 5 हज़ार से ज़्यादा गांव ऐसे हो गए जहां हिंदुओं का नामो-निशान नहीं है, आप तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं, एक बार बंगाल को अंग्रेजों ने बांटा था और दूसरी बार ममता दीदी ने कोशिश की है, लेकिन बंगाल की जनता इसको सफल नहीं होने देगी” इस बातचीत के दौरान CM शिवराज ने बंगाल के बारे में और भी कई बातें कहीं हैं।