निजी स्कूलों की मनमानी पर शिवराज सख्त, बोले- नहीं चलेगी मनमानी

Akanksha
Published on:
shivraj singh

 

इंदौर: शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन के इंदौर दौरे पर थे। इस दौरान स्कूल फीस के मुद्दे पर एक महिला ने उसका काफिला रुकवा दिया। महिला ने मुख्यमंत्री से अग्रवाल पब्लिक स्कूल की मनमानी को लेकर गुहार लगाई थी कि निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जाए।

इस महिला की बात मुख्यमंत्री ने ध्यान से सुनी और उसपर तुरंत एक्शन भी लिया। इस मामले ने सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘कल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था। मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इस संकटकाल में उन्हें अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा।’

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी स्कूल फीस की मनमानी वसूली ना करें, जिससे पलकों को कोई परेशानी हो।