Shivraj Government’s Report Card : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं। ऐसे में शिवराज सरकार 20 अगस्त को अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करने जा रही है। मध्यप्रदेश में पांचवी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी अब पब्लिक के बीच बदलाव की तस्वीर रखेगी। बता दे कि, बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की बैठक हुई थी। जिसमें तय हुआ है कि, 20 अगस्त को शिवराज सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी।
आपको बता दें कि 20 अगस्त को रिपोर्ट कार्ड जारी करके बीजेपी सरकार अपनी नई जनकल्याणकारी योजनाओं से आए बदलावों को लोगों के सामने पेश करेगी और बताएगी की बीजेपी सरकार ने नई नीतियों पर काम किया है। और इससे जनता को कितना फायदा हुआ है।
सूत्रों की माने तो 20 अगस्त को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड को जारी करने के लिए क्रेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी भोपाल आ सकते है। साथ ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार चल रहा है। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों युवाओं, बुजुर्गों, किसान, नौजवान, महिलाओं के साथ कर्मचारी और प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में सरकार की गई योजनाओं के साथ उनके जरिए वर्ग वार, क्षेत्र में हुए बदलाव के आंकडे़ भी रखे जाएंगे।
बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20 अगस्त को ग्वालियर में भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ विधायक, सांसद, जिलाध्यक्ष, और जिला महामंत्रियों के समेत करीब 1200 पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा। कार्यसमिति में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूर किया जा सकता है।