शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना का दिख रहा उत्साह, अब तक हुए 1 करोड़ से अधिक पंजीयन, 30 अप्रैल लास्ट डेट

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके मध्यनजर प्रदेश की शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की थी जिसका महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इस योजना में अब तक 1 करोड से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीयन करवाया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 23 से 60 वर्ष तक की ऐसे परिवार की महिलाएं पात्र है जो आयकरदाता नहीं है। परिवार में 5 एकड़ से अधिक जमीन नहीं है और घर में चार पहिया वाहन नहीं है। इसका पंजीयन 30 अप्रैल तक चलेगा। इस योजना में सभी महिलाओं को ₹1000 महीना दिया जाएगा, जो सीधे में पात्र महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जायेंगे।

लाडली बहन योजना को लेकर सभी शहरों और गांव में शिविर लगाकर पंजीयन करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना में 18 अप्रैल तक एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, लाडली बहन योजना के पंजीयन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हुई थी और यह 30 अप्रैल तक चलेगी।

Also Read – चीन को पछाड़कर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत, जानिए चीन से कितने लाख लोग ज्यादा

योजना में 25 मार्च से शुरू हुई पंजीयन प्रक्रिया में अब तक एक करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है। अभी 30 अप्रैल तक पंजीयन का काम चलेगा, ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। खास बात यह है कि 10 जून से प्रदेश की महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त आनी शुरू हो जाएगी।