भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर मध्यप्रदेश में बढ़ता नजर आ रहा है। जिसके चलते अब प्रदेश की शिवराज सरकार ने सतर्कता बरतते हुए बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि, अब मध्यप्रदेश में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं 20 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं। फिलहाल 50% क्षमता के साथ क्लास लग सकेंगी। साथ ही बच्चों के स्कूल आने के लिए पेरेंट्स से अनुमति जरूरी होगी। दरअसल, आज यानि मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया। वहीं, आवासीय स्कूल में आठवीं, दसवीं और बारहवीं की क्लास 100% क्षमता के साथ लगेगी। आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए 100% क्षमता के साथ हाॅस्टल खुलेंगे। वहीं 11वीं के छात्रों के लिए भी हॉस्टल सुविधा रहेगी, लेकिन सिर्फ 50% को ही अनुमति दी जाएगी।
ALSO READ: Hindi Diwas 2021: Koo पर है Hindi भाषा, लाखों यूजर्स ने मनाया हिंदी दिवस
साथ ही मध्यप्रदेश में 2 चरण में स्कूल खोले जा रहे है। पहला चरण: मध्य प्रदेश में 26 जुलाई से स्कूल में छात्रों के लिए क्लास खोले गए थे। सबसे पहले 11वीं और 12वीं की क्लास शुरू हुईं। क्लास में 50% से ज्यादा बच्चे मौजूद नहीं होने की पाबंदी थी। बच्चों के बैठने की जहां समुचित व्यवस्था नहीं है, वहां सप्ताह में एक दिन छोटे-छोटे ग्रुप में क्लास लगाई जाने का निर्देश दिए गए थे। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी।
दूसरा चरण: इसके बाद मध्यप्रदेश में 1 सितंबर से 6वीं से 8वीं तक की सभी क्लासेस रोजाना का निर्णय लिया था। साथ ही रविवार को अवकाश किया जा रहा है। क्लास में 50% बच्चे उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था।