शिवराज सरकार की लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मानदेय में 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी, सैलरी बढ़कर होगी 71 हजार रूपए

Simran Vaidya
Published on:

Employees Honorarium : चुनाव के पहले लाखों कर्मचारियों की पगार में पुनह भारी बढ़ोतरी देखी जाएगी। जिस कारण से उनके मानदेव में इजाफे का ऐलान कर दिया गया है। वहीं कई वक्त से वर्कर्स अपने Honorarium में इजाफे की डिमांड कर रहे थे। जिस वजह से अनेकों वर्कर्स स्ट्राइक पर भी थे।

मानदेय में वृद्धि का ऐलान

चलिए आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ CM द्वारा राज्य के जूनियर चिकित्सकों के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। वहीं जूनियर डॉक्टर काफी टाइम से मानदेय बढ़ोतरी की डिमांड कर रहे थे। वहीं डॉक्टर्स के मानदेय में वृद्धि की घोषणा 4 श्रेणियों में की गई है। तक़रीबन 15 दिन पूर्व सेंट्रल गवर्नमेंट के अनुसार राज्य कर्मचारी, गेस्ट टीचर, पंचायत टीचर इत्यादि के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान किया गया था। इसके लिए सरकार के द्वारा ऑर्डर भी लागू किया गया हैं

मध्यप्रदेश की सरकार के माध्यम से जूनियर चिकित्सकों के मानदेय में इंक्रीमेंट का ऐलान किया गया हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया हैं। 5 अगस्त को मुख्यमंत्री ने कहा कि जूनियर चिकित्सकों की स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी का महत्वपूर्ण डिसीजन लिया गया है। वहीं इस जरुरी ऐलान के बाद से ही जूनियर चिकित्सक वर्क पर पुनः लौट आए हैं। मानदेय में इजाफे का सबसे ज्यादा फायदा पीजी थर्ड ईयर के जूनियर चिकित्सकों को बड़ा लाभ होगा। उनके मानदेय को 15 हजार रुपए तक बढ़ा दिया गया हैं। ऐसे में उनके मानदेय 59200 से बढ़ाकर 74600 रुपए कर दिया गया है।

इतनी बढ़ेगी पगार

  • पीजी फर्स्ट ईयर के मानदेय 53550 से वृद्धि कर 67500 रुपए प्रत्येक माह होंगे।
  • पीजी सेकेंड ईयर के मानदेय 56700 से वृद्धि कर 71450 रुपए प्रत्येक माह होंगे।
  • पीजी थर्ड के मानदेय 59200 से वृद्धिकर 74600 रुपए प्रत्येक माह होंगे।
  • जबकि MBBS के लिए मानदेय 12600 से वृद्धिकर 15900 रुपए प्रति महीने किया गया।

DA-HRA में भारी इंक्रीमेंट

इससे पूर्व छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट द्वारा जुलाई के महीने में राज्य के कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई हैं। जिसके पश्चात उनके da में केंद्र सरकार के वर्कर्स के बराबर बढ़कर 42 फीसदी हो गया हैं। इसके फलस्वरूप ही अतिथि शिक्षक और पंचायत सचिव समेत पटवारी राजकीय सर्विस की भर्ती में भी वृद्धि की गई है।

6 हजार पटवारी की सैलरी में 500 रुपए प्रत्येक माह का बड़ा इजाफा कर दिया गया है। वहीं अतिथि टीचर्स के मंथली तनख्वाह में 2000 रुपए की भारी बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ रोजाना वैतनिक वर्कर्स को 4000 रुपए प्रत्येक माह की दुगुनी वृद्धि का मुनाफा दिया गया। वहीं सरकारी सर्विस वालों को घर के किराए का अलाउंस बढ़ाकर 9% किया गया। 15 वर्ष से कम सर्विसिंग वाले पंचायत सचिव को da के तौर पर 2500 रुपए मुहैया कराए जाएंगे। जिसके साथ ही 15 वर्ष से ज्यादा सर्विसिंग वाले सचिवों को 3 हजार रुपए की भारी भरकम बढ़ोतरी की गई है। संविदा कर्मचारियों के पे स्केल में 27 फीसदी का का तगड़ा इजाफा कर दिया गया है।