शिवराज सराकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, CM शिवराज ने आज घोषणा करते हुए कहा है कि योजना के तहत अब बेटियों को उपहार की जगह उसकी राशि सीधे चेक के माध्यम से उनके खाते में डाली जाएगी। जानकारी के लिए बता दें उन्होंने योजना में सामान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका के चलते ये फैसला लिया है ,साथ ही उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन 1000 रुपए महीना करने की भी घोषणा की है।
बता दें सीएम शिवराज ने यह घोषणा बुरहानपुर में अपने दौरे के दौरान की है। शिवराज सरकार ने बीते दिनों योजना में मिली गडबडी के बाद यह बड़ा फैसला लिया है। बुरहानपुर में सीएम शिवराज ने कहा है कि अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों को उपहार नहीं दिए जाएंगे, बल्कि सीधे चेक की राशि उनके खाते में जाएगी।
मध्यप्रदेश की लाड़ली बेटियों के लिए एक और बड़ी सौगात आज हमने दी है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाड़ली बेटियाँ अब अपने उपहार खुद चुनेंगी। अब मामा देंगे चेक, आप अपनी मर्जी से खरीदें जरूरत का सामान।
सदा खुश रहो मेरी बच्चियों! pic.twitter.com/ObgjZAXtrD
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2023
सीएम शिवराज ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि रात भर एक दिन सोचा और यह तय किया अपनी बहनों को एक हजार रुपए प्रति महीना दूं। यही योजना लाडली बहना योजना है। एक परिवार में अगर तीन बहुएं हैं, तो देवरानी, जेठानी ,मझली सभी को योजना का लाभ मिलेगा। वहीं बूढ़ी सासू को भी छह सौ से बड़ाकर एक हजार रुपए दूंगा। सभी कागजात सरकार बनाएगी बहनों को कुछ नहीं बनाना है।
Also Read – शिक्षा मंत्री ने मानी पेपर लीक होने की बात, जानिए क्या MP में दोबारा होंगी बोर्ड परीक्षाएं?
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को शिवराज सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान शुरू की थी। इस योजना के तहत बेटियों को विवाह के दौरान 56000 रूपये सामग्री दी जाती थी। लेकिन बीते दिनों येाजना गड़बडी होने की खबरे सामने आई थी। और गड़बडी का उजागर खुद प्रदेश सरकार की मंत्री मीना सिंह ने किया था। मीना सिंह ने मंच से ही अधिकारियों को फटकार लगाई थी। वही मंत्री कमल पटेल ने भी विवाह में बांटे जाने वाल सामग्री को लेकर अपनी आपत्ति् जताई थी।