मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी सोमवार को कुछ अलग अंदाज़ में नज़र आए. शिवराज ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की पूजा करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ भी की.
सोमवार को चार दिन के बाद भोपाल लौटे शिवराज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. जब वह सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की.
इस मद्दे पर राहुल गांधी के द्वारा लिए गए स्टैंड की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह कहा कि, “मैं राहुल गांधी जी का इस बात पर सम्मान करता हूं कि उन्होंने काफी पहले कहा था कि गैर गांधी लाओ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब जाएगी कहां, फिर से सोनिया गांधी जी को अंतरिम अध्यक्ष बना दिया.”