शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास का होगा गठन

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट के मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसके बाद कई प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है। वहीं कैबिनेट के फैसले के बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जानकारी देते हुए कैबिनेट के कई अहम् फैसले सुनाए है, जो इस प्रकार है..

– श्रीरामचंद्र पाठ गमन न्यास की स्थापना और गठन की कैबिनेट में मिली स्वीकृति
– दतिया में हवाई पट्टी को उड़ान योजना में सम्मिलित करना प्रस्तावित किया है
– सागर में चिकित्सा महाविद्यालय में 100 से 250 mbbs सीट वृद्धिकी कैबिनेट ने स्वीकृत किए हैं
– अभावग्रस्त कलाकारों की वित्तीय सहायता 1500 से बढ़ाकर 5000 रुपए तक मिलेगा
– E नगर पालिका पोर्टल में 16 मॉड्यूल में 24 प्रारंभ की गई हैं, 200 करोड़ का अनुमानित व्यय होगा
– मंदसौर में नया sdm कार्यालय मल्लाहरगढ़ में बनेगा जिनमे 109 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे, जिनमे 11 कुल नए पद स्वीकृत किए गए हैं
-सागर में नीवीन अनुविभाग जैसीनगर बनेगा जिसमे तहसील, मंडल और उनके पद स्वीकृत का निर्णय 126 हल्के समाविष्ट होंगे
– सीहोर में दोराहा नई तहसील होगी इसमें 41 पटवारी हल्के शामिल होंगे
– किसानों के हित में हर जिले में 2 एफपीओ बनेगा