Shivraj Cabinet Meeting: CM शिवराज कैबिनेट की ‘टिफिन बैठक’, अनुपूरक बजट के लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले

Simran Vaidya
Published on:

Shivraj Cabinet Meeting: कल शनिवार 8 जुलाई की रात्रि राजधानी भोपाल स्थित CM के घर पर शिवराज कैबिनेट की मीटिंग का गठन किया गया। इस मीटिंग के बाद CM शिवराज समेत सभी अन्य मंत्रियों ने एक साथ खाना खाया। समस्त मंत्री अपने-अपने आवास से अपना खाना लेकर आए थे। भोजन के पश्चात CM शिवराज ने हास्यपूर्ण लहजे में कहा, ‘आनंद आ गया। बुंदेलखंड, निमाड़, मालवा, भोपाल समेत अन्य जगह के पृथक पृथक व्यजनों का मजा लेने को मिला, आनंद आ गया। साथ ही कहा कि इतना खाया कि अब उठाने के लिए आदमियों की आवश्यकता हैं।’

आपको बता दें कि 11 जुलाई को मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून अधिवेशन की शुरुआत हो रही है। मानसून सेशन की रणनीति को लेकर 8 जुलाई को CM के निवास में शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में कई अहम विषयों पर बातचीत हुई। अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी। मानसून सेशन को लेकर रणनीति बनी कि मंत्री विपक्ष के इल्जामों का मजबूती से उत्तर देंगे। मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि चार प्रस्ताव कैबिनेट की मीटिंग में थे।

मीटिंग के बाद एक साथ खाया खाना

वहीं कैबिनेट की मीटिंग के बाद सभी मंत्रियों ने CM शिवराज के साथ एक खाना खाया। खाना परोसने का दायित्व खुद साधना सिंह चौहान देख रही थी। इस बीच CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आनंद के माहौल में पहले कैबिनेट की मीटिंग हुई, इसके बाद सभी ने साथ बैठकर खाना खाया। सभी अपने-अपने निवास से टिफिन साथ लेकर आए थे।

CM शिवराज भी साथ लेकर आए थे अपना टिफिन

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां एक दूसरे को खाना दिया। मालावा, विंध्य, बुंदेलखंड, निमाड़, महाकौशल, चंबल, ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल सभी संभागों के व्यंजनों का स्वाद चखा। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आनंद आ गया।महत्वपूर्ण बात ये रही कि आयोजित टिफिन पार्टी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे।