Shivraj Cabinet Decision : बैठक में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा, जानिए कितने पदों पर निकलेगी भर्तियां

Share on:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की गई। जिसके चलते कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव (Proposal) को मंजूरी भी मिली है। जानकारी के मुताबिक बता दें इन प्रस्तावों का लाभ आम नागरिक को मिलेगा। इन्हीं के साथ छात्रों-कर्मचारियों को भी बड़ा फायदा मिलने वाला है।

खोले जाएंगे 7 नए विश्वविद्यालय

खास बात तो यह है कि मध्य प्रदेश में 7 नए विश्वविद्यालय (Universities) खोले जाएंगे। इस मीटिंग में इन विश्वविद्यालयों को मंजूरी दे दी गई है। दरअसल, निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 के जरिए इस मंजूरी की स्वीकृति मिली है। जिसमें इंदौर में प्रेस्टीज विश्वविद्यालय के अलावा राजधानी भोपाल में टाइम्स यूनिवर्सिटी, शिवपुरी में प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी, इंदौर में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, देवास जिले में अमलतास यूनिवर्सिटी, सीहोर में आर्यवर्त यूनिवर्सिटी और उज्जैन में विक्रांत विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। खास बात तो यह है कि 13 सितंबर से प्रस्तावित मानसून सत्र में इसे प्रस्तुत किया जाएगा।

Also Read – स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत सब को मिलेंगा लोन, सीएम शिवराज ने कहीं ये बात

होगा योग आयोग का गठन

जानकारी के मुताबिक बता दें कैबिनेट ने मध्यप्रदेश में योग आयोग (Yoga Aayog) का गठन करने की अनुमति दी है। आयोग द्वारा महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के माध्यम से यह गतिविधि संचालित की जाएगी। जिसमें पांच अशासकीय सदस्य शामिल रहेंगे। वही इन सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष का रहेगा। समाधान योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमे खनिज राजस्व वसूली के लिए ब्याज माफी किया जाता है। दरअसल 60 करोड़ रुपए के बकाए खनिज राजस्व की वसूली के लिए ब्याज माफ करने इस योजना को मंजूरी दी गई है। संपूर्ण ब्याज को माफ किया जाएगा। खनिज राजस्व के 60 करोड़ रुपए बकाए पर ब्याज 150 करोड़ रुपए हो गया है।

हेलीकॉप्टर के पार्ट्स को बेचने की सहमति

इसके अलावा खाद्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती को भी मंजूरी मिली है। साथ ही कैबिनेट द्वारा पुराने हेलीकॉप्टर के पार्ट्स को बेचने की सहमति दी गई है। प्रदेश सरकार द्वारा 2003 में क्षतिग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर बेल 430 को 2.57 करोड रुपए में बेचने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। पुराने हेलीकॉप्टर के पार्ट्स को बेचा जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम शिवराज ने अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए। मध्य प्रदेश में व्यापक अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाया जाएगा।

Also Read – Indore : IMCTF के राष्ट्रभक्ति आयाम के अंतर्गत होगा आकर्षक कार्यक्रम ‘तेरा वैभव अमर रहे माँ’, राज्यपाल पटेल मुख्य, तो सीएम चौहान बनेगें विशेष अतिथि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाया जाएगा अभियान

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी और 31 अक्टूबर 2022 तक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस अभियान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण सहित जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, भारतनेट सहित किसान क्रेडिट कार्ड और अटल पेंशन योजना के हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।