MP News : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे कुणाल की सगाई भोपाल के जैन परिवार इन्दरमल की पोती से कर दी है. सगाई के बाद से पूर्व सीएम के शिवराज का परिवार खुशियों से झूम उठा है. सगाई के बाद से दोनों ही परिवारों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है.
शिवराज के बड़े बेटे है कार्तिकेय
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे है, जिनमें बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय तो वहीं छोटे बेटे का नाम कुणाल है. बता दे कि शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता की तरह राजनीति में काफी सक्रीय है. ऐसा कहा जाता है कि शिवराज की राजनीतिक विरासत उनके बेटे कार्तिकेय ही आगे संभालेंगे. कार्तिकेय अपने पिता शिवराज के लिए साल 2013 से ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
शिवराज के छोटे बेटे है ‘कुणाल’
कुणाल सिंह चौहान शिवराज सिंह के छोटे बेटे है, जिनकी सगाई चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में बात करे उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुणाल राजनीति से काफी दूर रहते है. कुणाल फिलहाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के प्रबंध पार्टनर है. उनका पूरा फोकस इस समय सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर है, जहाँ दूध के साथ-साथ अब घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी मिलता है. कंपनी का कहना है कि कुणाल के पार्टनर बनने के बाद से हमारी कंपनी काफी आगे बढ़ चुकी है.