भोपाल : जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से जमानत पर बाहर आए है, इसके बाद से ही वे लगातार बीजेपी पर हमला बोलते हुए नजर आ रहे हैं। केजरीवाल यह भी दावा किया है कि, देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल के बयानों पर बीजेपी के नेताओं द्वारा भी पलटवार किया जा रहा है। ऐसे में केजरीवाल को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जेल पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। अभी वह जमानत पर हैं वो भी चुनाव तक।
#WATCH | Former Madhya Pradesh Chief Minister and BJP candidate from Vidisha, Shivraj Singh Chouhan says, “Arvind Kejriwal has lost his mental balance after reaching jail. Right now he is on bail and that too only till the elections. For the workers of the Bharatiya Janata Party,… pic.twitter.com/ceivPs68wx
— ANI (@ANI) May 11, 2024
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थ सिद्धि का माध्यम नहीं है हम देश की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और जनता के कल्याण एवं विकास के लिए पार्टी हमें जो भी काम देती है उसे पूरी लगन और मेहनत से करते हैं।