पीएम जनमन योजना में शिवपुरी जिला बना नजीर, 100 आवास पूर्ण करने वाला बना देश का पहला जिला

Deepak Meena
Published on:

PM Janman Yojana : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम जनमन योजना में शिवपुरी जिला देश में एक नया उदाहरण बनकर उभरा है। देश में सबसे पहले जनमन आवास तैयार करने के बाद अब शिवपुरी जनपद ने देश में सबसे पहले 100 आवास पूर्ण करने की शानदार उपलब्धि भी हासिल की है।

केवल तीन महीने के अंदर ही शिवपुरी जिले में 175 आवास तैयार कर दिए गए हैं, जिनमें से 103 आवास सिर्फ शिवपुरी जनपद में ही बनाए गए हैं। यह योजना 15 जनवरी को शुरू की गई थी। योजना की शुरुआत के साथ ही हितग्राहियों के खातों में पहली किस्त डाल दी गई थी। शिवपुरी जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि जिले में हितग्राहियों की किस्त डलने के पहले ही आवास निर्माण के लिए प्रारंभिक तैयारियां कर ली गई थीं। मजदूरों की सूची के साथ निर्माण सामग्री खरीदने तक के लिए अधिकारियों ने वेंडरों की व्यवस्था कर दी थी।

जैसे ही आदिवासियों के खातों में पहली किस्त की राशि आई, निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। मॉनिटरिंग के लिए हर पंचायत में एक नोडल अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई। इसका नतीजा यह हुआ कि हितग्राहियों द्वारा भी जनमन आवास का निर्माण तेज गति से कराया गया। हितग्राहियों को समूहों में बांटकर उन्हें एक जगह से सामग्री क्रय करने की सलाह दी गई, जिससे कम लागत में सामान मिले।

यह उपलब्धि शिवपुरी जिला प्रशासन और हितग्राहियों के सराहनीय प्रयासों का परिणाम है। पीएम जनमन योजना के तहत अधिक से अधिक आदिवासी परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। यह योजना आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।