शिवपुरी : कांग्रेस नेता के इकलौते बेटे की ब्राजील में मौत

Deepak Meena
Published on:

MP News : इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आ रही है, जहां के 23 वर्षीय छात्र की ब्राजील में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र शिवपुरी जिले के कोलारस के नेतवास गांव के रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अपने घर का इकलौता चिराग था और उनके पिता कांग्रेस नेता शेर सिंह सरदार हैं।

बता दें कि, शेर सिंह सरदार कांग्रेस का बड़ा नाम है उनका इकलौता बेटा नवजोत सिंह BBA की पढ़ाई करने के लिए 2 महीने पहले ही अमेरिका के कैलिफोर्निया गया था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिस तरह से जानकारी सामने आई है इसके अनुसार नवजोत अपने दोस्तों के साथ ब्राज़ील घूमने के लिए गया था।

इस दौरान उनकी और एक साथ ही दोस्त की तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत खराब होने के बाद दोनों को उपचार के लिए ब्राजील के अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया था, जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान नवजोत की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।