शिवा का गौरव जीवन, जीजा बाई की प्रेरणा है

bhawna_ghamasan
Published on:

छोटे छोटे बच्चो ने जब शिवा के छोटे रहते हुए, जीवन चरित्र सुना तो जय शिवाजी के उद्घोष लगने लगे छत्रपति शिवाजी ने उस कालखंड में गौरव पूर्ण घटना को जब अभय माणके काका ने बच्चो को शिवाजी की बड़ी कहानी सुनाई तो रोंगटे खड़े हो गए सारे बच्चे जय शिवाजी का उद्घोष करने लगे।

सबने शिवाजी के धैर्य और शौर्य दोनो को सुना वो एक प्रतापी राजा थे जिन्होंने हिंद स्वराज्य की स्थापना की और हम सभी को मुगलों के आतंक से बचाया इस पूरे जीवन चरित्र को जीजा बाई ने शिवा के जीवन में उतारा। हम सभी को शिवाजी के चरित्र को अपने अंदर उतारना चहेते।आनंद बाल गोकुलम का ये एक अनूठा आयोजन था जिसे सभी बच्चों और अभिभावकों ने सुना।

मीनाक्षी नवाथे ने बताया की आनंद बाल गोकुलम एक बच्चो का संस्कार केंद्र है ये वर्ष शिवाजी के राज्याभिषेक का 350 वा वर्ष है इस अवसर पर आनंदम बाल गोकुलम के बच्चो को शिवाजी की कहानी सुनाई गई इस अवसर पर बच्चे जीजा बाई और शिवाजी और देश भक्तो की भेष भूषा में पहुंचे।
कार्यक्रम राजेंद्र नगर में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में आनंदम बाल गोकुलम के कार्यकर्ता एवं अभिभावक उपस्थित थे।